Tune chaha hi nhi chahne balo ki tarah
Barna aj ham bhi tumhare hote
Tum bhi aj hamare hote
-
👑Queen of my own life🥰
🌲Love nature🌲
➡️Passionate writer🎯
Movie lover📽️🍿
... read more
Humse bhi to pucho kbhi
Hamne kese jiya tha
Chand lamho m
Jehar jindgi bhar ka Piya tha.
SURMEDHA-
लोगों को जवाब
हम भी दे सकते थे
हर सावाल
का जवाब दु
जरूरी तो नहीं-
तुम ओनलाइन हो
बात हो
जरुरी तो नहीं
हर बात पर
सावालात हो
जरुरी तो नहीं-
हाजार शिकायते है
पर कोई गिला नहीं है
मिलें बहुत मुझको
तुझ सा मिला नहीं है
-
गिर कर साभलना आता है
बाते कम करना आता है
खामोशि समझ लेना
हर बात मुंह से करना कम आता है
-
पिता और पुत्री
उसकी आवाज़ लडखडा रही थी
मेरी लाडली कुछ छीपा रही थी
आंखों से आशु टपकते रहे उसके
फिर भी हस हस दिखा रहीं थी
शायद मेरी खुशियों कि सोच
खुदका दुख छीपा रही थी
उसकी आवाज़ लड़खड़ा रही थी
मेरी लाडली कुछ छीपा रही थी-
ज्यदा समजदारी जीने नहीं देगी
जहर को जहर समझ कर पीने नहीं देगी
सुर्मेधा-
कुछ खास नहीं
कुछ आश नहीं
कुछ हमने भी खोया था
कुछ ना खेरत में पाया था
कुछ हमें भी नचाया था
कुछ तांडव हमने भी दीखाया था
-