मुझे कुछ माँगना होगा तो मैं ,
सब्र, शांति, संतुष्टि माँगूंगी ...
मुझे लगता है कि अगर ये तीन तत्व मेरे
साथ रहेंगे तो मै चाहे जीवन के जिस भी ,
" दशा या दिशा " में रहूं खुश रहूंगी !!
क्योंकि मुझे किसी से ज्यादा नहीं चाहिए
चाहे वह प्यार हो , सम्मान हो
या समय ही क्यों ना पर हाँ जितना मेरे हिस्से का है उसमें से थोड़ा भी कम नहीं चाहिए ...
अब तक तो एक बात समझ आ गयी जीवन में
"sabar 💫" करना आना चाहिए क्योंकि चाहे कोई भी हो वक्त के साथ सबको सबकुछ मिलता है हाँ थोड़ा कम या ज्यादा हो सकता है पर उदास नहीं होना चाहिए क्योंकि अगर कम मिला तो ज्यादा भी मिलेगा और जिसको ज्यादा मिला उसको उसको कम भी मिल सकता है क्योंकि
देने वाला सबको उसके हक मे जितना होता है देता है तो खुश रहो ना यार जिंदगी ही है
रुलायेगी तो हसायेगी भी !!💛💫
-
पंछी फड़फडा रहे हैं ,पिंजरे मे बैठे...
उड़ने की बेचैनी में,
न जाने इंतजार कब पूरा
होगा उस एक दिन का,
घूटन है!.. बेचैनी है!!..
बंधे हुए है एक जाल मे।
खिडकियाँ खुली हैं घरों की,दरवाजे बंद है हवाएँ
अाती हैं और आ के लौट जाती है।
कैद है रूह-व-दिलो दिमाग,
तडफ!!!.. सबर!!!!..सूकून!!!!!..
सब ने आजमा के देख लिया ,पंछी टकटकी लगा कर देख
रहें है खुले आसमान को....???-
सबर में ऐसी बेसबरी नही मिलती
तू जहां ना हों, वहां आहें नही मिलती
कह रही है मेरे अश्को की बूंदों की रवानी
चाहत में भी आसमा को जमी नही मिलती ।-
टुकड़ा टूटे दिल का आज सबर पर मिला,
अधूरा होकार भी किस्सा पूरा सूना बैठा..
अनोखी सी बस्ती मे अंजान बन फिरा,
कायनात मिला बैठी...!
क्योंकि, उसको मंजूर था पूरा।।
-
Unhone pucha
Kya krti ho aajkl?
Maine Hans kr jawab Diya
"SABAR".-
مجھ کو صبر کرنے کا گیان دیتے ہیں
کیوں آپ میرے صبر کا امتحان لیتے ہیں؟-
लेकर गुलाब हाथों में।
मुहब्बत जता रहें हो।
इक उम्र गुज़ारी हैं इस जहन्नुम में।
जिसे तुम जन्नत बता रहें हो।-
Hum bhi khamosh ho kar
Tera sabar azmayenge
Dekhte hai ab tujhe hum
Kab yaad ayenge
-
अब सारे दर्दो को दर्द से ही काट दिया करता हूँ
गम ख़ुद रख लेता हूँ,खुशियाँ बाँट दिया करता हूँ
चेहरे की ख़ुशी ने
Caption mai paden
-