ये कलयुग का प्रेम समझ नहीं आ रहा मुझे,
वरना महल त्याग दिए जाते थे पर्वत पर रहने के लिए 🥀-
||◆●◇ श्रीं शिवाय नमस्तुभ्यं ◇●◆||
□===========∆=🙏=∆========□
... read more
जीवन में एक व्यक्ति तो होना ही चाहिए,
जो परीक्षा का "Result" पूछने से पहले...
हमारे अथक प्रयासों के लिए हमे गले लगा ले!!-
वर तुम "स्वयं" चुनो या "माता-पिता" ,
यदि विवाह किया तो प्रेम भी होना चाहिए ...
क्योंकि बिन प्रेम किए गए विवाह का अंत भयानक
हो गया है !!-
अपने जीवन को अपने तरीके से जीऊंगी ,
संघर्ष करुँगी, सफ़लता प्राप्त करके सपने पूरे करुँगी....
ताकि कोई मुझे लड़की होने की मर्यादाएँ ना सिखाये !!
-
फ़िलहाल सबसे ज्यादा दुःख मुझे ,
मेरी खुद से लगायी गयी उम्मीद दे रहीं है !!-
वहा रहो जहां तुम्हारी ......
कदर हो, कीमत हो, जरूरत हो,
क्योंकि जहां तुम हो वहां लोग तुम्हें नहीं समझते
तुम्हारा दर्द तुम्हारी तकलीफ उन्हें नहीं दिखती,
जहां तुम हो वहां सिर्फ मतलब है......
सिर्फ अपने आप का मतलब ,
इसलिए वहां रहो जहाँ कदर हो, कीमत हो, समझदारी हो, प्यार हो, साथ हो, विश्वास हो,
अपनापन हो, फिक्र हो, लगाव हो....
वैसे भी कब तक सबके बारे में सोचेगे कभी,
अपने लिए सोचो अपनी जिंदगी, अपना दर्द, अपनी तकलीफ (इनके बारे मे भी सोचो)
क्योंकि तुम्हें अपने जीवन बहुत कुछ मिलना चाहिए
तो रहो वहां जहाँ तुम अपनापन महसूस हो 🙌💕-
मैं उपन्यास पढ़ने वाली लड़की,
ना जाने वास्तविक दुनिया का प्रेम कैसे अपनाउंगी.-
ये दोस्ती, ये चाहते, ये रिश्ते, ये लोग.....
कभी-कभी मुझे ये सब अजीब लगता है
जी करता है सब को छोड़ दूँ 🥀-