QUOTES ON #RZवोएहसास

#rzवोएहसास quotes

Trending | Latest
16 NOV 2020 AT 11:25

वो एहसास

-


16 NOV 2020 AT 11:58

जो मेरे दिल में
पनपता है
वह कभी नहीं
खत्म होने वाला है ।

-


16 NOV 2020 AT 11:37

है बड़ा ख़ास
जब तुम रहती हो पास ।

-


16 NOV 2020 AT 12:39

भी कितना खास था,
न परवाह मुझे किसी बात की,
जब तू परवाह मेरी करता था,
हर दिन हर लम्हा मेरे करीब,
जब तू मेरे नसीब था।

@anjalihansra

-


16 NOV 2020 AT 14:49

मेरी वो गलतियों का एहसास मुझे आज भी सताता है,
सोचता हूं ये सांसे छोड देनी चाहिए, लेकिन वो साला घड़ी का इंतज़ार आज भी जीना चाहता है।।

-


16 NOV 2020 AT 12:38


वो एहसास, अलहदा
जो तुमसे जुड़ा है
पर तुमसे ही छुपाया
हर वक्त है

-


16 NOV 2020 AT 12:29

तुम वो एहसास हो...
दिल में बसी तेरी सूरत, ख्वाबों के तुम हमराज हो,
मद्धम-मद्धम बहती हवा सी, दिलबर तुम वो एहसास हो!
कुछ अनकही सी बातें, दिल पर सजी लिबास हो,
मेरे रूह को छूने वाली हवा सी, संगदिल तुम वो एहसास हो!
सज़दे किये ख़ुदा के दर पर, मेरे प्यार का इजहार हो,
सुर्ख़ होंठों में लगी लाली सी, सजना तुम वो एहसास हो!

-


16 NOV 2020 AT 14:04

हमेशा ज़िन्दा रहते हैं
जो वक्त की कसौटी पर
खरे होते हैं।

-


16 NOV 2020 AT 11:59

जो कराता है तुम
हर पल जीने का आभास
वो ऐहसास जो दिए जाता है
मुश्किलों में भी जीने की आस
भाग्यशाली है वो, है जिसके पास
वह एक खास सा जीने का साहस।

-


16 NOV 2020 AT 12:22

वो अहसास नहीं भूलता
जो पहली मुलाक़ात का था
चेहरे तो अजनबी थे मगर
रूहों की पहचान पुरानी थी

-