एक दिन दोनों दूर हो जाएंगे,
लड़ते - झगड़ते हम दोनों हार जाएंगे।
जब जब रूठी मैं तुम मनाने नहीं आओगे,
रहे गुस्सा तुम, मैं मनाते थक जाउंगी।
टूटेगी आस तुम जोड़ नहीं पाओगे,
दिल की धड़कन तुम, फिरसे हो नहीं पाओगे।
@anjalihansra-
Instagram : @anjalihansra04
Warmly welcome to collaborate.
कुछ रास्ते तब तक ही अच्छे हैं,
जब तक आते खयाल अच्छे हैं।
कुछ रास्ते घर से निकल तो जाते हैं,
मुड़ के फिर घर को कहां आते हैं।
कुछ रास्ते मन जज़्बात पिरोते हैं,
उम्र सारी दिन रात फिर रोते हैं।
कुछ रास्ते चैन व सुकून गुनगुनाते हैं,
चार कदम चलते ही पीड़ा बन जाते हैं।
कुछ रास्ते... देते नहीं तो बस रास्ता कोई
खिलखिलाती सी हँसी, रास्ते कई।
@anjalihansra-
खैर कोई बात नहीं,
दिल फिर से आज
दिल को बहला लेगा,
आते हुए मन को सवाल
फिर से सहला लेगा।
झुकेगी फिर से नज़र
नज़ारे रुला देंगे,
खैर कोई बात नहीं
हम फिर से मुस्कुरा देंगे।
@anjalihansra-
क्या आप जानते है?
नहीं जानते तो आपको जानना चाहिए।
पढ़े और जाने❤️
@anjalihansra-
हाँ, समझौता कर लिया है मैंने,
अब मैं किसी ठोस पत्थर
किसी ठोस पहाड़ सी हूँ।
ऐसे में दो आँसुओं से पिघल जाऊं?
नहीं, तुम्हें अब समंदर लाना होगा।
@anjalihansra-
हर दिन होते हर अपराध का कारण
समाज का selective होना है।
@anjihansra-
सोच रही हूं के कैसे आज सब के खून उबाल पर हैं,
गांव शहर, हाथों हाथों मोबाइल जलते मशाल से हैं।
@anjalihansra
Must Read........
-
अनगिनत वादों का कीजिए कोई मर्ज कीजिए,
भले भला न सही, चाहे तो कोई हर्ज कीजिए।
@anjalihansra-
कभी कभी लगता है जाने किस होड़, किस शोर, मैं प्रचार में हूँ,
खुद का ख्याल कभी यूँ रहा नहीं, किस के सोच, मैं विचार में हूँ।
@anjalihansra-
Jate jate gaya to fir wo aise mila,
Na wo gale mila na fir mujhe mila.
@anjalihansra-