Dear God,
Religions have ruined everything.
- Humanity
-
कभी सवाल उठा होगा समाज के नीतिवानों के बीच के नैतिक-अनैतिक, अच्छे-बुरे आदमी का निर्णय कैसे किया जाए? वे परेशान होंगे। बहुत सी बातों पर आदमी के बारे में विचार करना पड़ता है, तब निर्णय होता है। तब उन्होंने कहा होगा - ज्यादा झंझट में मत पड़ो। मामला सरल कर लो। सारी नैतिकता को समेटकर टाँगों के बीच में रख लो।
-
मन्दिर, मस्ज़िद, चर्च के फ़साद में फँसकर रह गया,
इंसान बनकर आया था, धर्म बनकर रह गया।
- साकेत गर्ग-
#Lovers #
We wish, In some other life we are born in the same religion at least this won't be the reason of death of our love...-
Stepping out of darkness
is a perilous voyage across
sea when your faith and
religion have become sea
monsters
-Sparsh Sharma
@wisdom_bouquet-
Religions are personal but
religious programs are collective.-
मै शंखनाद वो अजान। मै दिवाली वो रमजान।
मै गिता वो कूरान। मै हिंदू वो मूसलमान।
यहा तक सबकुछ ठिक था,मै भी नेक वो भी नेक था।
फर्क कर गया कोई यैसा, मै भारत वो पाकिस्तान।
धर्म के तराजू मे देशभक्ती, तौली नही जाती।
जूबां से ,लहजे से नियत, बोली नहीं जाती।
जो जय हिंद ना बोले, वुनके साथ मसला है क्या?
और जो नापे वफादारी, इमान तूम्हारा फिसला है क्या?
साफ करो अपनी आखें, साफ करो खूदका गिरेबान।
जहर ना घोलो दोनो मरेंगे, मै भि इंसान वो इंसान।-
धर्म
मुझे मानो तो मैं हिंदू,मुस्लीम,सीख,ईसाई हूँ
मुझे ना मानो तो मैं इंसानियत मे हूँ।
मुझे मानो तो मैं भगवान भी हूँ,अल्लाह भी हूँ
मुझे ना मानो तो मैं एक में ही हूँ।
मुझे मानो तो मैं मंदिर मे हूँ,मस्जिद में हूँ,गुरुद्वारे मे हूँ
मुझे ना मानो तो मैं हर जगह हूँ।
मुझे मानो तो मैं अमीर हूँ और गरिब भी हूँ
मुझे ना मानो तो मैं बस इंसानियत की पहचान हूँ।
मैं धर्म हूँ,मेरा कोई दर्जा नहीं
मैं सिर्फ इंसानो नें इंसानों के लिए बनाई दिवार हूँ।-
Chalo aao ke pyar se aalam gulzar kardo,
Khud bhi mehko auron ko bhi bahaar kardo 🌼-