राज़ उनके,
बहुत गहरे होते है.
अक्सर हस्ते हुए,
जिनके चेहरे होते है.-
Apne chadar ke ander
Tune bhi bahut se raaz khole hai,
Aankhe to teri hai
Par unme se behne wale aansu mere hai..
-
Bohot gehri raaz apni andar,
Maine chupa rakhe hai..
Jitna aap soch nahi sakte,
Utne dhokhe maine kha rakhe hai..
Wo biswas thi jiski wajah se mai barbad hui,
Ha wo biswas hi thi jiski wajah se mai barbad hui..
Warna aj bhi unke diye taufe maine ghar mai saza rakhe hai..-
होती अब हमको सिर्फ रात की पुकार है,
शिकायत किसी से,किसी से प्यार बेशुमार है,
ज़माने की तरह,अब हमारे भी चेहरे हज़ार है,
बिखरे किसी कोने में कुछ अनकहे अल्फाज़ हैं,
बताए नहीं हमने,अब भी कुछ राज़ हैं,
भूले तो नहींं पर नराज़गी छुपाए बैठे हैं
दिख न जाए कहीं,इसलिए मुस्कुराए बैठे हैं,
तनहाई और खुद से ही अब दिल लगाए बैठे हैं,
सुन न ले कोई,वो एक दबी आवाज़ है,
बताए नहीं हमने,अब भी कुछ राज़ हैं,
सौ दफा मिलेंगे फिर भी जान नहीं पाएंगे,
हमारे अलग-अलग रंग आप पहचान नहीं पाएंगे,
सब जान कर भी आप हमें अंजान ही पाएंगे,
अगर सही नहीं तो हमें गलत होने पर भी नाज़ है,
बताए नहीं हमने,अब भी कुछ राज़ हैं,
रोज़ ही मिलते कई नए चेहरे हैं,
छुपे हैं अंदर कुछ घाव गहरे हैं,
पर होठों पर सबके मुस्कानों के पहरे हैं,
रास्ता नहीं कोई,यही ज़माने के रिवाज़ हैं,
बताए नहीं हमने,अब भी कुछ राज़ है।-
पलकों तले इंतज़ार की लौ जला रखी है
किसी राज़ की तरह होंठों पर सजा रखी है
तुम किसी दिन आना एक मुलाक़ात लेकर
दिल में एक उम्मीद की किरण दबा रखी है-
Barish ki boonde jane sath kya lati hai..
Dil ko behla k.. jane kya raaz chod jati hai..❤️
-
आज ही राज बता दूँ तुझे मेरी मुस्कान की।
लेकिन इसके बाद हर मुस्कुराहट पर तुम्हारे
दिल मे सवाल उठ जाया करेंगे।-
चेहरा पर चेहरा हर चेहरों पर मुखौटा है
हर चेहरा का अपना एक राज़ गहरा है
कोई हर किसी के सामने आया है
तो कोई अपनों से आज तक छुपाया है
राज़ न खुल जाए कुछ चेहरों का तो
खुद से भी छिपा कर दिल में दफ़नाया है!!-
Chal maan liya maine
Galti meri thi
Manna ki galti meri thi
Maine izhaar kabhi kiya hi nahin
Par ek dafa tu hi meri aankhon
Mein dekh leti
Toh koi raaj rehta hi nahin-