QUOTES ON #RAAJNEETI

#raajneeti quotes

Trending | Latest
5 NOV 2019 AT 18:37

राजनीति में कोई किसी का यार नहीं होता
दुनिया में कहीं जज़्बातों का ऐसा व्यापार नहीं होता

खरीद लेते है जिंदगी जीने का हक वोटों से
क़त्ल करने पर भी कोई यहाँ गुनहगार नही होता

दौलत शौहरत और कुर्सी का खेल है सब
हारने वाला भी यहाँ कभी बेरोज़गार नहीं होता

बिक जाते हैं खून के रिश्ते भी यहाँ
इससे बड़ा कोई बाज़ार नहीं होता

सोच समझ के खरीदना इन दिखावटी हीरों को
यहाँ अपना कोई वफ़ादार नहीं होता

-



मोहब्बत में सबसे ज्यादा झूठे

वादे किए जाते हैं लेकिन कुछ,

लोग राजनीति को ही झूठे वादे

को दोष देते है लेकिन मुझे लगता

है मोहब्बत के बाद राजनीति आते है...

***

-


18 SEP 2020 AT 13:04

पढ़ लिख कर इंजीनियर य़ा डॉक्टर बनूंगा
कभी सुना है पढ़ लिख कर नेता बनूंगा
इसिलिये देश की राजनीती अनपढ़ों से भरी हुई है ||





-


12 APR 2019 AT 19:39

हम पूरी बहुमत से जीतेंगे
गर वो इश्क़ में राजनीति करेंगे..

-


30 AUG 2020 AT 16:03

मुझे आज भी लोकतंत्र पर भरोसा है,
पर भीड़ सी भेड़तंत्र पर नही..

मुझे आज भी पत्रकारिता पर भरोसा है,
पर मुजरा दिखाने वाले पत्रकारों पर नही...

मुझे आज भी सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है,
पर 250 घरानों के कोलेजीयम सिस्टम
से बनें जजों पर नही...

मुझे आज भी राजनीति पर भरोसा है,
पर जाहिल,आपराधिक,लोभी,भ्रष्ट राजनेताओं
पर नही..

-


6 JUL 2021 AT 18:35

सरकार बनाने की सफलता के बाद ।
सत्ताधारी पार्टी जनता को मनाना भूल जाती है।

-


6 AUG 2020 AT 13:46

जहाँ सियासत धार्मिक मसलों को शांत करें, वो देश महान होता है। जहाँ सियासत खुद धार्मिक मसलों को जन्म दे.. तो समझो देश गलत लोगों की हाथों में चला गया।

-मार्टिन लूथर किंग

-


17 MAY 2021 AT 9:19

इश्क और राजनीति मे,
वादों का असलियत से कोई तालुक नहीं हैं....

-


2 MAY 2018 AT 11:02

मजबूरी को भी ख़रीदकर, रहे सत्ता को ये भोग
कुर्सी ना जाने कैसा तुझसे लोगों का प्रेम रोग ।

जात-पात है अहेम मुद्दा यही राजनीति का योग
विकास भी है बस जुमला कहे विपक्ष के लोग।

महँगाई की मार झेल, करे जनता वियोग
सत्ता हमेशा ही व्यस्त है जोड़ने में धन योग।

विदेश में चलना इनकी धाक शायद हो एक संयोग
देश में त्राहिमाम जनता कहे नेता है अयोग्य।

सत्ता से डरे विपक्ष करे विपक्षियों से संभोग
दम होता अगर विपक्ष में तो वापस यूँ ही ले आते लोग।

-


26 AUG 2019 AT 15:12

राजनीति में लोग इतना मशगूल हो रहे हैं
दोस्ती जैसे पवित्र रिश्ते को बेफिक्र तोड़ रहे हैं
कुछ हैं जो दिल में अपनों के लिए ही ईर्ष्या बो रहे हैं
तो कुछ एक दूसरे के खिलाफ नफरत का जहर घोल रहे हैं

-