ISS DIL KI HAR
KHUSHI HAI TUJHSY
ITNA PYARA RISHTA
HAI TUJHSY-
मेरी चाहतों को कभी तुम समझ ना पाए .....
मेरी अच्छाइयां और बुराइयां कभी परख ना पाए ,
हम तो तेरी यादों से भी रिश्ता निभाते हैं अब तक ,
और एक तुम हो जो औरों से मुझे बस गलत बताते रहे....-
मैंने हर वो चीज़ तुम्हें लाकर दी,
जो तुम्हें प्यारी थी,
मैंने हर वो चीज़ त्याग दी,
जो तुम्हें पसंद नहीं थी,
तभी मैंने खुद को अकेला पाया...!!-
प्यार क्या है ?
प्यार वो एहसास है
जो बिना किसी को देखे
बिना किसी को जाने
बिना किसी को सुने
जिसको महसूस किया जाए
वो प्यार है
जैसे एक मां
अपने गर्व में पल रहे
बच्चे से करती है
बिना देखे
बिना जाने
बिना सुने
बस महसूस कर के-
Aakho ko band kar,
Jb tumko dekha .
Jo tum ho,
Usse bhi pyara❤️ dekha.-
कान में रुई,आंख पर पट्टी और जुबान पर ताला आपको सबका प्यारा बना सकता है
लिख लो , कहीं जिंदगी के exam में न आ जाए
😊😊😊😊😊😊😊😊😊-
गीत हो तुम ,संगीत हो तुम
अल्फाज़ो की खनक से
निकला एक प्यारा -सा
लोकगीत हो तुम 😘-
कहलाती हूँ मैं सबकी प्यारी
कल मेरे साथ तुम भी तो
सबके प्यारे कहलाओगे
इस बात पर तुम भी
तो थोड़ा सा इतराओगे।-
उसके सपनों की हिफाजत की थी ,
उसके लिए अपनों से बगावत की थी ,
पर कैसे बताएं उसे की दिल तो दिल मेरी तो रूह ने भी सिर्फ उसी से मोहब्बत की थी।-