QUOTES ON #PYARA

#pyara quotes

Trending | Latest
2 SEP 2020 AT 8:08

ISS DIL KI HAR
KHUSHI HAI TUJHSY
ITNA PYARA RISHTA
HAI TUJHSY

-


16 JUL 2020 AT 19:33

-


21 JUL 2020 AT 9:18

मेरी चाहतों को कभी तुम समझ ना पाए .....
मेरी अच्छाइयां और बुराइयां कभी परख ना पाए ,
हम तो तेरी यादों से भी रिश्ता निभाते हैं अब तक ,
और एक तुम हो जो औरों से मुझे बस गलत बताते रहे....

-


21 JUL 2020 AT 9:58

मैंने हर वो चीज़ तुम्हें लाकर दी,
जो तुम्हें प्यारी थी,
मैंने हर वो चीज़ त्याग दी,
जो तुम्हें पसंद नहीं थी,
तभी मैंने खुद को अकेला पाया...!!

-


7 JAN 2021 AT 13:40

प्यार क्या है ?
प्यार वो एहसास है
जो बिना किसी को देखे
बिना किसी को जाने
बिना किसी को सुने
जिसको महसूस किया जाए
वो प्यार है
जैसे एक मां
अपने गर्व में पल रहे
बच्चे से करती है
बिना देखे
बिना जाने
बिना सुने
बस महसूस कर के

-


10 DEC 2020 AT 13:44

Aakho ko band kar,
Jb tumko dekha .
Jo tum ho,
Usse bhi pyara❤️ dekha.

-


25 AUG 2021 AT 18:27

कान में रुई,आंख पर पट्टी और जुबान पर ताला आपको सबका प्यारा बना सकता है


लिख लो , कहीं जिंदगी के exam में न आ जाए
😊😊😊😊😊😊😊😊😊

-


11 NOV 2018 AT 9:19

गीत हो तुम ,संगीत हो तुम
अल्फाज़ो की खनक से
निकला एक प्यारा -सा
लोकगीत हो तुम 😘

-


22 FEB 2018 AT 14:18

कहलाती हूँ मैं सबकी प्यारी
कल मेरे साथ तुम भी तो
सबके प्यारे कहलाओगे
इस बात पर तुम भी
तो थोड़ा सा इतराओगे।

-


21 OCT 2019 AT 13:13

उसके सपनों की हिफाजत की थी ,
उसके लिए अपनों से बगावत की थी ,
पर कैसे बताएं उसे की दिल तो दिल मेरी तो रूह ने भी सिर्फ उसी से मोहब्बत की थी।

-