इस कदर खो गए हैं आप में,
की आपके गुस्से में भी
हमे तो प्यार ही नज़र आता है
क्या करे इस प्यार का
जो हो गया आपसे कुछ ऐसा ,
दूर जाने की बोलते है
तो उतने ही और पास आ जाते है
❤️❤️राधे राधे ❤️❤️
-
सच कहते हैं लोग
जहा प्यार होता है
वहा लड़ाइयां भी बहुत होती है
प्यार में कुछ तो जादू है
जो लड़ाइयां हॉकर भी ,
बाद में मिल ही जाते है।
❤️❤️❤️-
तुम जिससे भी प्रेम करते हो ,
उसे स्वतंत्र छोड़ दो।
क्युकी स्वतंत्र ही वो भाव है,
जो जीव को अत्यधिक पसंद है।
प्रेम सच्चा होगा ,
वो तुमको अवश्य समझेगा
राधे राधे ❤️❤️❤️
-
दिमाग़ बोलता रहा की ।
वो धोखा दे रहा है ।
दिल है की मानता ही नही ।
दिल बोलता रहा की वो ।
मुझसे ही प्यार करता है ।।
-
इश्क भी अजीब हैं।
दिमाग तो भुला देता है
दिल है की भूलने नही देता ।।
♥️♥️♥️♥️-
इश्क बहुत सुकून देता हैं
जब दो तरफा हो ❤️
इश्क बहुत दर्द भी देता है
जब एक तरफा हो💔-
सच्ची मोहब्बत की नही जाती ।
वो तो हो जाती हैं।।
सच्ची मोहब्बत दिखाईं नहीं जाती।
वो तो महसूस होती हैं।।
❤️❤️❤️-