सब कुछ उसका है
मुझमें मेरा कुछ भी नहीं
ना ख़्वाब ना ख्वाहिशें ना याद ना आदतें
-
यूँ न हमको देखा करें के दिल भर आता है
तुमसे दूर होने का जब ख़्वाब सताता है-
आना जाना दर्द के रास्ते उन रास्तों से दिल लगाना आ गया
जब से मिले हैं उनसे मुस्कुराकर दर्द छुपाना आ गया ।
और क्या कहें कहने से क्या होगा हार कर हम उनसे
यादों के सहारे ख़ुद को जला दिया
जब से मिले हैं उनसे मुस्कुराकर दर्द छुपाना आ गया।
आँखों की चाहत को आँखों में ही दफ़ना दिया
जब से मिले हैं उनसे मुस्कुराकर दर्द छुपाना आ गया।-
जब दिल कहे तुम मुझे याद करना
जब रातें कहे तुम मुझे याद करना
मैं तुम्हारे ख्वाबों में आऊंगी
तुम मुझे याद करना
-
मुझे फुल नहीं तुम्हारा वक़्त चाहिए तुम्हार साथ और तुम चाहिए
मेरे हर इक लम्हों में तुम्हारा याद और ख़्वाब चाहिए
-
हम ख़ुद को भुलाए बैठे हैं उन्हें याद करते करते ।
और वो पूछते हैं मेरी याद आती है।-
मेरी आँखों से तुम्हारी आँखों तक का
सफ़र ही कुछ ऐसा है
के डूब जानें का जी करता है के डूब ही गए हैं
-
वो अपना सा है
न जानें क्यों वो सपना सा है।
यादें भी है और ख़्वाब भी है
फ़िर भी न जानें क्यों वो सपना सा है।
न आंखों का धोखा न ख्वाहिश का धोखा
फ़िर भी न जानें क्यों वो सपना सा है।
-
बरसों से बिछड़े साथी का संगम बन गए हो
ख़्वाब में डूब कर हकीक़त बन गए हो ।
हम न भूलेंगे तुम्हें तुम ऐसे यादें बन गए हो
ख़्वाब में डूब कर हकीक़त बन गए हो ।
हाल ए दिल कि क्या बताएं हसरत बन गए हो
ख़्वाब में डूब कर हकीक़त बन गए हो।
लफ्ज़ों में शायरी कि सरगम बन गए हो
मेरी हर खुशी कि वज़ह बन गए हो
ख़्वाब में डूब कर हकीक़त बन गए हो ।
-
कुछ बातें तुम्हारी कुछ बातें हमारी
मिलकर शायरी बन जाती है ।
जहां से तुम गुजरो वहां यादें बन जाती है
एक याद तुम्हारी मुझे बड़ा सताती है।
इश्क में दूरी और दूरी में इश्क की
दास्तां बन जाती है।
जहां से तुम गुजरो वहां यादें बन जाती है
एक याद तुम्हारी मुझे बड़ा सताती है।
-