Sonali Bharti ❤️   (Sonali bharti)
1.5k Followers · 777 Following

read more
Joined 30 September 2020


read more
Joined 30 September 2020

सुकून मिलता है तेरी बाहों में के हर ग़म भूल जाते हैं
तेरी चाहत के चादर में हम सिमट कर सो जाते है

-


13 AUG AT 13:23

यूँ मोहब्बत सरेआम ना किया करो
खो कर मुझमें खुद को
यूँ ना मेरे जुल्फ़ों तले मुस्कुराए करो

-


16 MAY AT 12:24

है वो कोई ख्वाब सा
जिसे हम हर रोज़ अपने आँखों में बसाते हैं
के निंदों में समेट कर अपने रातों में सजाते हैं

-


15 MAY AT 15:46

हम ना चाहकर भी उसके यादों में डूबे रहते हैं
के वो हमसे कभी दूर न होता है ।
के ऐसा क्यों होता है
उसके समक्ष ना होने के बाद भी
उसके यादों का पहरा होता है ।
हवाओं का रुख बदलता है
मेरे हाथ में उसका खत होता है
खुशबू उसकी हर ओर
ना जानें हमें किस ओर ले जाता है ।
के ऐसा क्यों होता है
उसके समक्ष ना होने के बाद भी
उसके यादों का पहरा होता है ।
खो देते हैं हम ख़ुद को
जब उसके होने का अहसास होता है
हमारे दिल कि धडकनों में
एक अलग सा आस होता है ।
के ऐसा क्यों होता है
उसके समक्ष ना होने के बाद भी
उसके यादों का पहरा होता है ।


-


15 MAY AT 14:22

मेरे सामने उनका होना ही काफ़ी है
क्योंकि उनके सामने फूल की कोई कीमत नहीं

-


23 APR AT 16:09

सब कुछ उसका है
मुझमें मेरा कुछ भी नहीं
ना ख़्वाब ना ख्वाहिशें ना याद ना आदतें

-


23 APR AT 15:42

यूँ न हमको देखा करें के दिल भर आता है
तुमसे दूर होने का जब ख़्वाब सताता है

-


17 APR AT 22:24

आना जाना दर्द के रास्ते उन रास्तों से दिल लगाना आ गया
जब से मिले हैं उनसे मुस्कुराकर दर्द छुपाना आ गया ।

और क्या कहें कहने से क्या होगा हार कर हम उनसे
यादों के सहारे ख़ुद को जला दिया
जब से मिले हैं उनसे मुस्कुराकर दर्द छुपाना आ गया।

आँखों की चाहत को आँखों में ही दफ़ना दिया
जब से मिले हैं उनसे मुस्कुराकर दर्द छुपाना आ गया।

-


17 APR AT 19:16

जब दिल कहे तुम मुझे याद करना
जब रातें कहे तुम मुझे याद करना
मैं तुम्हारे ख्वाबों में आऊंगी
तुम मुझे याद करना

-


14 APR AT 16:15

मुझे फुल नहीं तुम्हारा वक़्त चाहिए तुम्हार साथ और तुम चाहिए
मेरे हर इक लम्हों में तुम्हारा याद और ख़्वाब चाहिए

-


Fetching Sonali Bharti ❤️ Quotes