तेरा दीदार मेरे होठों की मुस्कान है
तेरे खुशबू से महका मेरा ये जहां ।
जो पलके झुकाए मिलती तुझमें पनाह है
पास तेरे अब रहता मेरा दिलो जान है।-
तेरे लम्हों में खोया मेरा अक्स है
तेरी यादों में ठहरा मेरा हर वक़्त है ।
कैसे समझाऊं मैं इस पागल दिल को
कहां मेरी अब सुनता है ।
तेरी चाहत ढूंढने निकल चुका है
कहां अब मुझसे संभलता है ।
-
भूल जाते हर ग़म हम अपना तेरा साथ जो पाते है
तेरे सपनों के मोती को हम अपने यादों में बिछाते हैं
वो मासूम सी हँसी तुम्हारी हम अपने आँखों में सजाए हैं।
अंधेरों में अहसास है तेरी तुझमें हम खो जाते है
तेरी बातें करते ख़ुद से ख़ुद को तुझमें पाते है
वो मासूम सी हँसी तुम्हारी हम अपने आँखों में सजाए हैं।
शाम सवेरे चाहत तेरी मुझको तुझमें घोले है
गले लगाए ख्वाहिश तेरी हर पल मुझमें ढलती है
वो मासूम सी हँसी तुम्हारी हम अपने आँखों में सजाए हैं।
-
मेरा होकर मुझ तक ठहर जाना मेरे क़रीब आकर मेरा हो जाना
जाना ये ख़्वाब है मेरा मेरे ख़्वाबों में आकर मेरा हो जाना-
ना तुमसे दूर ना हमसे दूर
फिर खिलेंगे इश्क़ के फूल
मिलेंगे जब रूह से रूह ।
मेरी यादें तेरी यादें
हो जाएं जब रूबरू
फिर खिलेंगे इश्क़ के फूल
मिलेंगे जब रूह से रूह ।-
तुम्हारा स्पर्श मेरी मोतब्बत की चाहत है
तुम्हारे एहसासों में रहना मेरी आदत है ।
तुम्हें पास रखें हैं अपनी आँखों में
तुम्हारी मुस्काना मेरे दिल की राहत है ।-
मोह के धागे को मुझ तक ना लाया करो
टूट जाएंगे हम हमसे दूर ना जाया करो।
छोटी सी चाहत मेरी आसमा इतना ना बढ़ाया करो
टूट जाएंगे हम हमसे दूर ना जाया करो।
ख्वाहिशों के आँगन में फूल बनकर खिला करो
खाली से इस दिल में मेरे तुम हर पल रहा करो
टूट जाएंगे हम हमसे दूर ना जाया करो ।-
बारिश का तड़पना भी जरूरी है मोहब्बत जताने के लिए
तुम्हारा होना भी जरूरी है मेरी साँसे चलने के लिए-
मुस्कुरा कर ना यूँ मुझे देखा करो
निगाहों में अपने ना बसाया करो
भूल जायेंगे हम ख़ुद को
यूँ ना मुझपे प्यार बरसाया करो-
ख्वाहिशें तुम्हारी मेरी आँखों में मुझे जगा कर रखतीं है
तेरी चाहत के बादल में मुझे सुलाकर रखती है ।
याद तेरी सुनहरे से सुर्ख हवा में रहती है
भूल ना जाएं हम तुमको ये मुझमें सिमटी रहती है ।
शोर तुम्हारे होने का जब तन्हाई ये करती है
मन के अन्दर तेरे नाम के फूल नए से खिलती है ।
ख्वाहिशें तुम्हारी मेरी आँखों में मुझे जगा कर रखतीं है
तेरी चाहत के बादल में मुझे सुलाकर रखती है ।-