क़रीबन तेंतीस दिन लगें..
फिर कुछ चैन पड़ा,
बड़ी जद्दोजहद की कभी . .
तो कभी कुछ भी न किया,
चुप हो गई क़भी . .
तो कभी कितनो से बेफजूल की बातें करी. .
अपनो की खबर ली कभी,
तो कभी किसी के भी गम सांझा किये . .
ख़ुश लगती हूँ अब,
लेकिन तलाशने लगती हूँ कभी फिर से . .
वो मोस्ट यूज्ड नंबर में तुम्हारा नाम नही आता अब ..
-
जिनसे हम बात करने को तरसते थे✨
आज उनके भी call आ रहे हैं😝
लेकिन बात कुछ और ही है..✨
उनके कॉल उठाने में भी कई सवाल आ रहे हैं...😒🙌-
💡Read In Caption📙
(हाँ फ़र्क़ पड़ता है मुझे)
A Reverso Quote
By
Mohit Gummanwala-
दूर तुझसे यूँ मुझसे अब रहा नहीं जाता,
पर क्या करुँ उन आंसुओं का,
जिनसे कुछ कहा नहीं जाता।-
If you're talking
with the same person
after the phone call,
Better you talk
on the phone.-
फ़ोन रखते हुए मैंने पूछा उसे, और सब ठीक है?
उसने बोला तो सब ठीक ही था मगर होंठ काँपे भी थे।-
While ending the call, keep it with smile, loving words or blessings and even a small talk become success. If you are spending half an hour and while ending the call, you become angry and start speaking rudely, half an hour becomes waste of time and hurts alot.
-
आज मैं ख़ामोशी से
उसके अल्फाज सुन रही थी !
पर उसे तो आभास भी नही हुआ
मेरे पास होने का ।।-