30 रुपया बढ़ा कर 30 पैसे घटाया जाता है,
फिर बेशर्मी से इसको राहत बताया जाता है।-
Breaking News 👇👇
Dulhan ne todi shadi
Dahej me thi 2 litre petrol ki maang
🙈🙈😝😝🤭🤭🙈🙈-
Is it really hard to find happiness if you look for it in little things?
Things like morning coffee, window seats, fluffy blankets, smell of petrol, invention of snooze button, popping bubble wrap, discovering a 50 rupees note in the back pocket of your old jeans, getting your 5th grade class photograph in between the pages of a novel, proving someone wrong or someone spelling your name right.
Life doesn't always give earthquakes of happiness. Sometimes, mild throbbing of your heart can also take you to seventh heaven.
-
अपने ही शहर में इश्क कीजिए,
पेट्रोल महंगा है , जरा बचत भी कीजिए!!...😐-
सब्जियों में भारी आक्रोश 😊
सरकार के खिलाफ धरनें की चेतावनी।
उनका कहना है की जब पेट्रोल के दाम बढ़ने के बाद घटते नहीं तो फिर हमें ऊपर उचका के एकदम नीचे गिराकर बदनामी क्यों कराई जाती है हमारा भी अधिकार है कि हमें अपने प्रबलता से एकदम नीचे न गिराया जाए ध्यान रहे कि हमारा भी शरीर को पेट्रोल का ही काम है। मोटर वाहन के पेट्रोल से तो बच लो गे हमसे नहीं।-
किसी को मोटरसाइकिल देते समय,
दिमाग इसी कश्मकश में घूमता रहता है कि...
👇
👇
👇
👇
ये पेट्रोल डलवाएगा या नहीं?🤔😂🤣-
तेरा इश्क़ ये सनम पेट्रोल हो चला,
महंगा भी बड़ा है, जलाता भी बड़ा है।-
पेट्रोल हुआ 90 पार, तू बस ठंड रख
मास्क लगा और अपना मुँह बंद रख
भारत सरकार
---------------
-सन्तोष दौनेरिया-
या खुदा! ये किस तरह का दौर आया है,
हर जानिब ख़तरा ही ख़तरा मंडराया है।
कहीं बिजलियाँ गिर रही हैं आवाम पर,
तो कहीं टिड्डियों ने हुड़दंग मचाया है।
कहीं भूकंप के झटकों से परेशाँ हैं लोग,
तो कहीं हमें तूफ़ान ने आज़माया है।
एक तरफ कमी है तिब्बी इंतिज़ामात की,
तो एक तरफ कोरोना का बढ़ता साया है।
माअशियत डूबती जा रही है मुसलसल,
और रुपिया भी मज़ीद लड़खड़ाया है।
कहीं रोज़गार ठप्प तो कहीं सरकार ने,
फिर पेट्रोल-डीज़ल का दाम बढ़ाया है।
कहीं नेपाल ललकार रहा है हमें,
तो कहीं चीन घर में घुस आया है।
फिर भी है भरोसा मुझे तेरी ज़ात से आख़िर,
जो भी तूने चाहा है, होता तो वही आया है।।-