सुख़न में एक ऐसे मोड़ पर आकर खड़ा हूँ मैं
कि अच्छे शे'र तो होते हैं पर राहत नहीं होती
-
ख़ुद को करूँ तबाह ये हिम्मत नहीं हुई,
मैं ही तो हूँ कि जिस को मोहब्बत ... read more
अच्छा ख़ासा पेड़ उखाड़ा रक़्स किया
हमने सारा जंगल मारा रक़्स किया
सारी उम्र बिताई हमने रोने में
और कज़ा का देख नज़ारा रक़्स किया
महफ़िल तो जैसे मानों गुलज़ार हुई
इक जोगन ने ऐसा सादा रक़्स किया
कैसे कैसे काटा जीवन क्या बोलें
हमने रोते रोते यारा रक़्स किया
धरती अपनी छाती पीट के रोती गई
हमने उसको ख़ूब निहारा रक़्स किया-
सफ़र मुश्किल है साथी पूछ मत कि क्या नहीं होगा
कभी मंज़िल नहीं होगी कभी रस्ता नहीं होगा
कोई इक छूट जाएगा हँसी के इन किनारों में
कभी प्यासे नहीं होंगे कभी दरिया नहीं होगा-
बिछड़ते वक़्त क्या गालों पे बोसा तक नहीं आता?
तुम्हें तो छोड़ जाने का सलीक़ा तक नहीं आता-
कभी आवाज़ देकर लौट आने को कहेगा वो
मैं इस उम्मीद में घर से बहुत आगे निकल आया-
ख़्वाब में ख़ुद को तितली देखा और
फिर नींद से जाग गए
तब से सोच रहे हैं हम सच हैं या
तितली ख़्वाब में है
-
हमारा लाल तेरे हाल पे है ऐ चंदा
तुझे कसम है तू उसका ख़याल रक्खेगा-
सामने है हमारे खड़ा आईना
है कहानी से बिल्कुल जुदा आईना
तुमने पत्थर चलाने में सोचा नहीं
मुझको उम्मीद थी बोलता आईना
-
इस बेफ़िक्र सी दुनिया को जब जब देखें तब लगता है
हम दुनिया को समझ में आने से पहले मर जायेंगे-