QUOTES ON #PATRIOTIC

#patriotic quotes

Trending | Latest
4 MAY 2020 AT 18:26

Love it👇👇👇👇


-


16 FEB 2019 AT 23:58

🇮🇳🇮🇳 WATCH MY YOU TUBE VIDEO ON PATRIOTIC POEM WHICH I HAVE GIVEN ON BIO 🇮🇳🇮🇳

-


26 JUL 2020 AT 8:26

My life is for My Nation...
Jai Hind.....
Kargil Vijay diwas

-


18 OCT 2020 AT 0:42

"ऐ देश! जिंदगी तेरी कर्जदार"

ऐ देश! ये जिंदगी तेरी कर्जदार है।
तुझे नमन सौ बार है।
एक - एक कतरा है बस, तेरे लिए,
आखिरी दम तक हर सांस पर तेरा अधिकार है।
ऐ देश! ये जिंदगी तेरी कर्जदार है।

दूर होने का भी गम नहीं अपनों से,
जब सर पर तेरा हाथ है।
मिट जाऊं वतन तेरे लिए,
दिल की हर धड़कन तेरे साथ है।
ऐ देश! ये जिंदगी तेरी कर्जदार है।

हर समय, रहे ध्यान तेरा,
न छीन ले, तुझे दुश्मन हमसे।
दे फाड़, दफन कर देंगे वहीं सबको,
मर जाएंगे बाकी गम से।
क्योंकि हर वीर तेरा, पहरेदार है।
ऐ देश! ये जिंदगी तेरी कर्जदार है।

पैरों की सुजन, बहते लहू जख्मों से,
तोड़ ना पाए, हौसले वीरों के।
और मजबूत कर इरादे इनके,
बरस पड़े दुश्मन पर कहर बन के।
क्योंकि, प्यारे वतन, तू सिर्फ प्यार का हकदार है।
ऐ देश! ये जिंदगी तेरी कर्जदार है।

-


20 DEC 2019 AT 16:20

🔹 Patriotism With Guns🔹

With their uniforms & boots,
When they march on your roads,
They never fire on innocent civilians,
As they fire on enemies in wars.
I hope you are patriotic enough
to believe in this !

(Complete in caption)

-


1 MAY 2018 AT 9:54

मुझे लाल रंग पसंद है
इश्क़ का नही

माटी के लिए बहते लहू का लाल रंग

-


3 JUL 2020 AT 20:56

(एक रचना वीरों के नाम)

बड़े गर्व से जयनाद हुई वीरों के नाम की
पर देश ने देखी एक ऐसी भी शाम थी,
जब पूछे गए उनसे कुछ तीखे प्रश्न
अपनों में छिपे गैरों की सच्चाई सामने आयी थी,

बैरी की छाती भेदने वाली
क्या गोली वो तुम्हारी थी?
जहां शहादत तुमने पाई थी,
वो ज़मीन उनकी या हमारी थी?

ऐसी बातें सुनकर सच खून खौल उठता है,
मान जिनसे तुम्हारा है अपमान उनका करते हो,
औकात नहीं कौड़ी की है तुम्हारी
तुम करोड़ों की शान की बात करते हो,
अरे! छोड़ दें अगर वे शहादत की राह
तुम गुलामों से बदतर नजर आओगे,
चंद पैसों पर ज़मीर बेचना शान तुम्हारी होती होगी
पर वे तो तिरंगे के अभिमानी हैं,भारत ही उनकी जान है।

-


14 FEB 2021 AT 10:56

😭😭😭😭😭😭

-


13 JUN 2020 AT 12:59

वतन पर मरने से बडी
कोई सौगात नहीं होती,
तिरंगे मे लिपटे जिस्म से
ज़्यादा ओर कोई
खूबसूरत चीज़ नहीं होती,
शहादत से बडी कोई ओर
मोहर नहीं होती।🇮🇳🇮🇳🇮🇳

-


18 OCT 2020 AT 0:32

"वीर हूं इस देश का!"

वीर हूं इस देश का,
देश की रक्षा, मेरा कर्म।
ना मिटने दूं, शान इसकी,
बस यही एक, मेरा धर्म।

एक प्रचंड, ज्वाला हूं मैं,
तेरे आन, बान और शान की।
ना सर झुके, तेरा कभी,
सौं तेरे, सम्मान की।
वीर हूं इस देश का!

एक सुनामी, लहर बनकर,
तेरे दुश्मन, बहा ले जाऊंगा।
जो भी आया, रस्ते मेरे,
भवंडर बन, निगल जाऊंगा।
वीर हूं इस देश का,
ऐ देश मेरे! तेरे लिए,
कुछ भी कर जाऊंगा।

हूं आंधी और तूफान मैं,
ना शक कर, मेरी पहचान में।
करता हूं दिल से, देश सेवा,
ना लूं किसी का, एहसान मैं।
वीर हूं इस देश का!
कहता हूं बड़े, अभिमान से।

-