A typical break-up anecdote
She: Maybe this is what you wanted,
He: Maybe this is what I deserved,
She: Maybe you found someone new,
He: Maybe I never understood you.
Both uttered in their own misery,
Both wanted the other one to
Initiate the patch up process,
In the end, egos clashed,
And break up happened.-
कभी सोचा ना था कि कुछ बाते हमे इतना याद आएगी,
कभी सोचा ना था कि कुछ यादे हमे इस कदर रुला जाएगी,
हमे लगा था की समय के साथ सब भूल जाएगे हम,
दिन बीते-साल बीते लेकिन,
ना भूला पाए तुझे खो देने का ये गम,
हमे दुखी देख लोग सोचते
पका इसका दिल टूटा है,
अब क्या बताए हम की दिल नहीं
किसी यार का साथ छूटा है।
अब यार,चलो भूल जाए ये तकरार पुरानी,
और फिर से एक साथ मिलकर करे वही सारी मस्ती पुरानी।
-
In the Era of
Break up & Patchap
Be Someone's reason to live Happy life-
उस अधूरी कहानी की अधूरी शुरुआत हुई थी
जब तेरी और मेरी पहली दफ़ा मुलाकात हुई थी
मैं तेरी मासूमियत और अदा पर तब कुरबान हुई थी
जब हम चारों में friends forever की वो बात हुई थी
शायद खुदा के बीच तब कोई तकरार हुई थी
तभी हमारी दोस्ती के किस्मत में वो लंबी दरार हुई थी
बिछड़े कुछ यूँ कि गलियां भी हमसे नाराज़ हुई थी
नादानी भरे झगड़े से हमारी राहें भी वीरान हुई थी
दुनिया तब अपने अपने जज्बातों में खोई हुई थी
हमारी आंखें जब रातों को रोई हुई थी
खैर, मुड़ी है अब वो हीरे सी किस्मत जिसमें कभी दरार हुई थी
उस अधूरी दोस्ती की जिसकी कभी अधूरी शुरुआत हुई थी
याद रखेगी ये दुनिया कि इस जमाने में कोई अलग बात हुई थी
एक टूटी हुई दोस्ती की फिर से नई शुरुआत हुई थी
-
Instead of letting go a rope full of thorns,
I've started enjoying it. Tell me please,
Am I going mad?
(Read caption)-
Aur kitni najare churaoge hamse
Tod ke saari rashme keh do na
Bahot pyaar hai tumse-
A true Mumbaikar Breakup :
"We need to take a break ." She said
" Hurry up, I have only 5 minutes to catch 6:35 local."he sighed-
PATCH UP - LIKE KETCH UP !!
What do you think about patch up !
May be it's like ketch up,
It makes the dish delicious,
Or it makes the dish disgusting,
Then why to waste time in imagining,
Forget past and start painting,
Present new and old good things,
Don't stop experimenting,
Just focus on experiencing,
And enjoy the unplanned something,
That's life, which keeps moving !!-
धड़कनों को फिर घुटन होने लगी
नाज़ुक ये रूठ के बेक़ाबू है
नखरे में साँस भी दर्द से दबने लगी
सुलह करा दो ख़तरे में है
मेरी जान पिंजरे में क़ैदी लगने लगी-