ललाट पर चन्दन सजता है,
कांधे पर जनेऊ रखते है
परशुराम दादा के वंशज है,
सस्त्र शास्त्र दोनों का प्रभाव रखते है
जय श्री परशुराम|
परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई!-
Aap sabhi ki bhagvan parshuram jayanti ki hardik badhayi aevam shubhkamanaye🙏🙏🤲🤲❤️❤️.
may god parashuram fill your life with happiness and keep away from all worries and diseases.-
हरि षष्ठ अवतार धर शत्रु समुल नाश कर
धारण मुद्रा-वर परशुराम-जयंती आज है
अवतरित वसंत समर हस्त परशुपाश धर
सदा-सदा सृष्टि अमर ओज-तेज साज हैं
शाश्वत हे विप्र अनश्वर रक्षार्थ हे अधीश्वर
जय-जय प्रभु अनेक स्वर मंगल काज हैं-
शस्त्र और शास्त्र दोनों धारण करते हैं
विनम्रता में राम और क्रोध में
परशुराम कहे जाते हैं
🙏जय परशुराम 🙏-
"रावण" का घमंड
और
"परशुराम" का पराक्रम
×× दोनों हमारी रगों में दौड़ता है ××
•• क्योंकि ••
' रावण ' कभी झुका नहीं ,
और
' परशुराम ' कभी रुका नहीं ।।
-
संस्कार,प्रेम, धीरज जहाँ श्रीराम नें सिखाये
वही अपने आराध्य के लिए क्रौध, त्याग और तपस्या परशुराम ने सिखाए!!!-
कहता है इतिहास, जगत् में हुआ एक ही नर ऐसा, रण में कुटिल काल-सम क्रोधी तप में महासूर्य-जैसा! हाँ हाँ हम अनुयायी हैं उसी परशुराम बलशाली का, भृगु के परम पुनीत वंशधर, व्रती, वीर, प्रणपाली का।
-
अधर्म के खिलाफ लड़ी लड़ाई,
मानवता की, की बड़ी भलाई,
ब्राह्मण ने ही दीप जलाए हैं ज्ञान के,
हम वंशज हैं भगवान परशुराम के।
परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई !
🙏🙏-
🙏अक्षय तृतीय का महत्व🙏
पौराणिक कथाओं के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन त्रेतायुग का आरंभ हुआ था. इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुराम जी का जन्म हुआ था. इसलिए इस दिन को परशुराम जंयती के रूप में भी मनाया जाता है. कहा जाता है अक्षय तृतीया पर दान करने का विशेष महत्व है. इस दिन दान करने से पितरों का आशीर्वाद मिलता है और जीवन के सभी सकंट दूर हो जाते हैं.-