Rajneesh dixit   (RAJDXT)
52 Followers · 1 Following

Pharmacist.
&
Life
Joined 10 November 2019


Pharmacist.
&
Life
Joined 10 November 2019
10 OCT 2022 AT 19:41

वो जलते रहे मेरी शोहरत से मेरी , उम्र भर
जिन्हें दर्जा हमने गुरु का दे रखा था ॥

-


12 JAN 2022 AT 21:25

"30 बरस का ज्योतिपुंज था ,
ज्ञान पुष्प का सुरभि कुंज था !
मस्तक पर अरुणिम वह रेखा ,
चकित रह गया जिसने देखा !
शब्द सुदर्शन धारी था वह
देवदूत अवतारी था वह ।।

-


1 JAN 2022 AT 0:17

.....

-


1 JAN 2022 AT 0:12

सब Nervous System का खेल है ।
12:00 Am 😆

-


26 DEC 2021 AT 19:18

अब मैं क्या लिखूं अपने बारे में ?

कभी मिलना इस अंतरजाल से बाहर ,
तो पढ़ लेना मुझे !!

-


14 DEC 2021 AT 18:48

"मुझ सा पंडित
मुझ सा जोधा ,
और न कोई दूजा है ।

अपने शीशों को
काट काट ,
मैंने शंकर को पूजा है ।।

- लंकाधिपति रावण

-


13 DEC 2021 AT 0:16

खांसी की Glycodine हो तुम
सर दर्द की crocine हो तुम
Vomiting की Avanine हो तुम
Jaundice की Sorbiline हो तुम ,

इसीलिए तो करता हूं इतनी मोहब्बत तुमसे
क्यूंकि इतनी हसीन हो तुम
दिल की medicine हो तुम ।❤️

-


12 DEC 2021 AT 9:05

शिव स्वरूप ओजश्वी , तेजस्वी मन काम ।
जा पर विपदा परत है , तै आवहि शिव धाम ।।❤️

-


11 DEC 2021 AT 0:07

जलाती है ज्वाला डमरू जहां ,

मृदंग करते मंगल गान है ।

अभिनंदन करती भस्म वहां ,

जहां सजते भोलेनाथ है ।❤️

-


8 DEC 2021 AT 21:24

यदि शिव में आस्था है
तो उलझनों में भी रास्ता है ।।❤️

-


Fetching Rajneesh dixit Quotes