Tripti Tripathi   (Tripti Tripathi..❤️)
44 Followers · 23 Following

✨✨EVERYONE IS A STAR AND DESERVES A CHANCE TO SHINE.✨✨
Joined 5 September 2021


✨✨EVERYONE IS A STAR AND DESERVES A CHANCE TO SHINE.✨✨
Joined 5 September 2021
7 JUN AT 16:48

Uff ye halki halki si barish
Aur ye aapke msg
Humare honthon pr muskan la deti h😊💌

-


3 NOV 2024 AT 21:09

Sochti hu jb bhi tum yaad aao to apne un kavitaon me likh lu tumhe jo tumhare bina kabhi puri hi nhi ho skti
.....

-


31 DEC 2023 AT 23:00

देखते ही देखते साल का आखिरी दिन भी आ गया
वक्त का पहिया फिर बड़ी तेजी से घूम गया
कल ही तो आया था नया साल और आज ही निकल गया
कुछ घंटे अभी भी बाकी है अपनों के साथ बिताए हुए
लम्हों को यादो की पोटली मे भरने के लिए
कुछ ही घंटो की दुरी है एक साल गुजारने के लिए
नए साल के स्वागत के साथ बीते साल का शुक्रिया अदा करने के लिए साल के आखिरी पहर को भी जरूरी मनाएं...✨

-


13 OCT 2023 AT 20:59

वो रास्ते अब मुझे अच्छे नहीं लगते जिन रास्तो पर कभी तेरे संग जाने की ख्वाहिश हुआ करती थी🙂

-


14 SEP 2023 AT 10:55

अनेकता में एकता की पहचान है हिंदी!
भारत का गर्व और अभिमान है हिंदी!

कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तलक!
हर भारतवासी की पहचान है हिंदी!

हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

-


30 JUN 2023 AT 23:46

ये बारिश की बूंदे भी कितनी कमाल की है
हर बार अपने साथ वो यादें लेकर आती है,
जो हमें तेरी यादों में गुम कर जाती हैं...❣️

-


29 JUN 2023 AT 16:16

"कुछ वक़्त खुद को दे खुद से प्यार करे,
खुद से प्यार करने का मज़ा ही कुछ और होता है|"

-


11 JUN 2023 AT 16:26

❤️
मेरे पापा मेरी दुनिया है
वो है तो मैं हूं
उनसे ही मेरा वजूद है
मेरे पापा मेरी दुनिया है
उनसे ही घर की खुशियां है
उनसे ही जीवन में रंग है
वो है तो सब है
मेरे पापा मेरी दुनिया है
उनकी डांट में भी फिकर होती है
उनकी नारजगी में भी प्यार होता है
उनकी मुस्कुराहटों में पूरा संसार होता है
मेरे पापा मेरी दुनिया है
हाँ मैं अपनी माँ की लाडली हूं
तो अपने पापा की राजकुमारी भी हूं
आए जो आँसू कभी मेरी आँखों में
तो तड़प उठते है वो
मेरी एक मुस्कान के खातिर
सब कुछ कर देते है वो
कैसे न कहु मेरे पापा मेरी दुनिया है

🤍 हाँ मेरे पापा ही मेरी दुनिया है ...!!🤍

-


11 JUN 2023 AT 5:37

सब कुछ पा लेने के बाद भी,
एक तेरी कमी आँखों को नम कर जाती हैं...🤍

-


14 MAY 2023 AT 17:26

मेरी हिम्मत हो,
मेरी प्रेरणा हो, तुम्ही से मेरा ये जीवन है.
तुम हो तो मैं हूँ क्योंकि तुम से ही मेरा अस्तित्व है.. तुम्हारे लिए क्या ही लिखू मां तुमने तो मुझे लिखा है...
🙏🏻मातृ दिवस की शुभकामना🙏🏻

-


Fetching Tripti Tripathi Quotes