जो हर परिस्थिति में खुश रहते है ,
ईश्वर उनके साथ हमेशा होते है।-
हर घडी बस तेरी हिफाज़त करना चाहे ये दिल.....❤
हर परिस्थिति में तेरी ही मौजूदगी को महसूस कर जाये दिल.....❤-
खंडित खंडहर में क़ैद जिंदगानी चली थी जाले हटाने,
पर एक छोटे से कोने में बसती बस्ती देख आई ।
तिनके-तिनके से बना आशियाना रात भर जुझता रहा,
पर सबेरे होते-होते डगरिया शायद हिम्मत हार गई।
-
Kis umar me sikhe
Kis umar me kamaye
Ye shauk nhi ,
Halat tay krte hai....🔥🔥-
मेरी परिस्थितियों से भलीभाँति परिचित हो आप भोले,
अब मैं अनुरोध आपसे करूँ तो मेरी भक्ति पर प्रश्न होंगे भोले !!-
गलत परिस्थिति थी और दोष मुझे मिला
मजबूरी ने मजबुर बहुत किया हारने को
पर जीत की आस ने मुझे हारने ना दिया-
परिस्थिति और परिवेश जब, लगने लगे बेरंग हैं
तब मन की रंगत हो जाती खुशरंग मलंग है ।।-
( परिस्थितियां )
समझ नहीं आता परिस्थितियां को लेके
'परिस्थितियां एक दौर है या फिर
चल रही जिंदगी '
'लुफ्त नजारों में , दिलकश है ज़माने में'
परिस्थितियां एक दौर या फिर चल
रही जिंदगी ..??-
चुनौती स्वीकार है।
सही पथ पर चलने को
परिस्थितियां बदलने को
कलंक मिटाने को
नया इतिहास बनाने को
तन, मन,धन, लगाने को
चुनौती स्वीकार है।
संसाधन बचाने को
देश को सजाने को
आत्मसम्मान को बचाने को
चुनौती स्वीकार है।
पथ में कदम कदम पर
चुनौतीयो का अंबार है
चुनौती स्वीकार है।।
-