"एक ख्वाब की उम्र भी "
धीरे-धीरे ताउम्र कट जाती है,
जीवन यादों की पुस्तक बन जाती है,
कभी किसी की याद बहुत तड़पाती है,
और कभी यादों के सहारे जिदंगी कट जाती है l l-
Agar quotes pasand aaye to jarur like... read more
हो चुकी शाम अब तो हर परींदा घर आया ,
हूं जमाने में बस मैं ही बेआशियाँ,
जिसने इस भीड़ में खुद को तन्हा पाया ।।-
होगा खतम ना अब ये सफ़र
इन राहों पर संग चल हमसफ़र
बिन तेरे थ़म से गए हम किधर
इन राहों पर संग चल हमसफ़र
मंजिल की चाह़त में हम बेसबऱ
इन राहों पर संग चल हमसफ़र
मेरी पनाहो में तेरा असर
इन राहों पर संग चल हमसफ़र
(Read this full in caption)-
काश.......
हर शाम तु मेरे और करीब हो जाए ,
और तु बस़ मेरी बाँहो में सिम़टकर सो जाए !-
देखो ना वक्त की सुई,
मुझे फिर से उन लम्हों मे ले गई l l
तभी तो मेरे दर्द की दास्तां,
आज मुझसे बहुत कुछ कह गई l l
जानती हो उन बीते बातों की यादें,
मेरी इन आँखों से बेह गई l l
कहने को तो तू मुझसे दूर थी,
पर पता है दूर होकर भी तू मेरे पास ही रह गई l l-
Suno teri ashqko ko v hm sahej kar rakhenge,
Teri har alfaazo ko v hm dairy main samate kar rakhenge.................❤
-
हर घडी बस तेरी हिफाज़त करना चाहे ये दिल.....❤
हर परिस्थिति में तेरी ही मौजूदगी को महसूस कर जाये दिल.....❤-
तुम एक लम्बी साथ
लेकर आना
बड़ी अर्जीयाँ सुनानी हैं,
तुम्हें बाँहो में भरकर
कुछ हमारी ही
दास्तान गुनगुना़नी हैं l l-
❞उम्मीद तो बहुत थी❞
तेरे संग पुरी जिंदगी रह जाने की,
तेरी अश्क़ के सैलाब में बह जाने की,
धुप मे तेरे अक्स में छिप जाने की,
कोरे पन्नो पर तेरी चाहत लिख जाने की,
वक़्त में भी बेवक़्त तेरे लिए रुक जाने की,
हमारी मोहब्बत की खातिर तेरी इबादत में झुक जाने की,
मगर ना जाने क्यों अब दिल कहता है उम्मीद भी बस नाउम्मीद हो जाने की l l-
तुम मेरे इश्क़ को हर दम महसूस कर पाना,
मैं तुम्हारी आँखों के अश्क़ बन कर बह जाउंगा l l
तुम एक बारीश बन कर चली आना,
मैं तुम्हारी होठों पर एक बूंद बन कर बिखर जाउंगा l l
तुम खामोश होकर कभी चुप हो जाना,
मैं तुम्हारी आवाज बन कर बोल जाउंगा l l
तुम सुबह की धूप बन कर खिल जाना,
मैं शाम की छाव बन कर तुममें खो जाउंगा l l
तुम मुझमें कहीं दिन बन कर ढल जाना,
मैं एक वक्त बन कर तुममें गुजर जाउंगा l l-