हां इसलिए खुदको मूर्ख बना बैठे हम
हस्ते हस्ते सारी सच्चाई को खोल बैठे हम,
लोगो की बातो में हां में, हां में मिला बैठे हम,
दुनिया को समझदार समझ के नासमझ बैठे हम,
इसलिए खुदको मूर्ख बना बैठे हम।-
Silent Feelings
(ख़ामोश_लफ़्ज़72)
286 Followers · 190 Following
Instagram: ख़ामोश_लफ़्ज़72
Joined 27 November 2019
11 MAY 2022 AT 9:43
11 MAY 2022 AT 9:14
खुदा भी मंजूर ना कर सका
दो पल की दुआओं को,
प्यार के दो पल
दो हिस्सों में बिछड़ के रह गए।-
2 MAY 2022 AT 12:30
आंखो में सवाल लिए
गुमते हो,
एकबार हम से नज़रे तो मिला लो
हम भी जान ले
की हमसे मिलने पर
तुम हमसे क्या कहना चाहते हो..-
7 MAR 2021 AT 9:17
दुनिया है गोल
दुनिया में नहीं हमारा कोई मोल
ए इंसान तू अपना दिमाग खोल
इस दुनिया को दिखा दे महेनत की पोल-