QUOTES ON #OPRATIONSINDOOR

#oprationsindoor quotes

Trending | Latest

ऑपरेशन सिंदूर का जलवा & तड़का...💣💣💣🔥🔥🔥

जले थे फ़लक पर शोलों के परचम,
उड़े थे जो जांबाज़, थे आग के मरहम।
गड़गड़ाई थी धरती, कांपे थे बुत,
जब उठे थे विमान, संग जज़्बात की लहरें।

धधकते हुए परों में था मातृभूमि का रंग,
हर मिसाइल में बसी थी एक माँ की तड़प।
वो सरहद के उस पार जो अंधेरा था,
अब राख में बदली हर साज़िश की छाँव।

टूटे थे बंकर, लहू में सने थे मक़ाम,
जहाँ बजती थी नफ़रत की साज़िशों की धुन।
वो लहर जो चुपके से लिपटी थी मौत से,
अब रो रही थी खुद अपनी बर्बादी पर।

ना रहा कोई नक़्शा, ना धुआँ बाकी,
जिधर जमी थी आतिश, उधर चुप्पी भारी।
हवा भी थी हैरान, आसमां भी ख़ामोश,
कहकहे लोट गए, अब है मातम का जोश।

"ऑपरेशन सिंदूर" ना था सिर्फ़ एक जवाब,
वो था एक वादा कि चिंगारी कभी न सोए।
जहाँ उठे सवाल मुल्क की अस्मत पर,
वहाँ गूँजे सिर्फ़ जंगी साज़ों के बोल...

-


7 MAY AT 7:11

हैप्पी दिपावली 🎉🎉🎊
#OprationSindoor

जय हिन्द 🫡 जय भारत 🇮🇳

-



नाज है-फक्र है-भारतीय सेना

जय जवान...जय हिन्द 💐💐💐

-


7 MAY AT 19:13

धर्म पूछ कर मारा था
धर्म बताकर मारेंगे ,,
यह लाइन यथार्थ है क्योंकि हिंदू धर्म की परंपरा ही सिंदूर है और इस ऑपरेशन का नाम रखा गया सिंदूर ऑपरेशन||

-


6 HOURS AGO

सिर्फ आतंकी मारा जाय ..
आतंकवाद का खात्मा हो
और...बेकसूर को पीड़ा ना हो...

-


7 MAY AT 15:50

नफरत फैलाना उद्देश्य नहीं मेरा
पर जो आग मेरे घर और दिल में
मेरे चिरागों को जला कर तूने लगायी
उस आग में तू भी जले यही आखिरी आरज़ू मेरी।


-


7 MAY AT 21:28

एक चुटकी सिंदूर की कीमत
तुम क्या जानो...पाकिस्तान

-


7 MAY AT 14:35

वार कायरों सा करके, तू समझा मजबूर करेगा.!?
हिम्मत भारत माता की, यूं हीं चकनाचूर करेगा.!?
कैसे खाली जाती आखिर नारी की चित्कार भला.!?
कल जो वो ना कर पाईं, अब उनका 'सिंदूर' करेगा.!!
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 जय हिन्द🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

-


7 MAY AT 13:57

रिवाज़ तो नहीं यहां मौत पर जश्न मनाने का मगर,
आज मुल्क की फिजाओं में एहसास सुकून का है.....
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

-


8 HOURS AGO

भारत माँ की बेटियों का सिंदूर उजाड़कर
अब तक जो इतराया है!
उसी माँ के बेटियों ने
ऑपरेशन सिंदूर से
उसे क्या खूब तमाचा लगाया है!
जय हिंद 🇮🇳

-