Sometimes, how long you wait cannot be measured in numbers!
-
सिर्फ तुम
चले जाते महफ़िल में, अपने आप के लिए|
नज़रें अपनी बचा रखी है, सिर्फ आप के लिए|
भीड़ में भी इश्क़ अपना, कहीं खोया ही नहीं |
बस तुम्हारे ही हैं, तुम्हारे अलावा कहीं देखा ही नहीं |
बेवजह अजनबियों से रिश्ता, क्यों जोड़ें |
फ़क्त तन्हाई दूर करने में, क्यों खुद को खो दें |
इश्क़ शिद्दत से हो इस वास्ते, कहीं और सोचा ही नहीं |
बस तुम्हारे ही हैं, तुम्हारे अलावा कहीं देखा ही नहीं |
रिश्ते में जुड़ाव जब, एक से दो हो जाता है |
वो गहरा सा लगाव इश्क़ में, कहीं खो जाता है |
जो गहराई हमारे इश्क़ में है, हमें कहीं खोना ही नहीं |
बस तुम्हारे ही हैं, तुम्हारे अलावा कहीं देखा ही नहीं |
एक झूठ जब रिश्ते में, पनप जाता है |
फिर वो विश्वास कहीं दूर, ठहर जाता है |
बनाया है खुद को हक़दार इसका, इस वास्ते हमें कभी रोना नहीं |
बस तुम्हारे ही हैं, तुम्हारे अलावा कहीं देखा ही नहीं |
Pritam Singh Yadav
-
शमां जलती रही, ज़ियारत हम करते रहे...
ए खुदा देखा तुझे तो पाया अपने ही दिल में...
ना जाने बाहर क्यूं हम तेरे लिए तरसते रहे....-
मिटाओगे कहाँ तक तुम
मेरी यादें मेरी बातें,
मैं हर मोड़ पर अपनी
निशानी छोड़ जाऊंगा।-
You are love of my life..
You are life of my love..
You are the only one..
One for lifetime..-
जाना यूँ दूर मुझसे ख़्वाब हो सकता है उनका
पर भुला दूँ मैं उसे ऐसी मेरी औकात नहीं।।-
जहाँ उन्हें देखना चाहूँ, वहाँ नज़र आते हैं,
उनका दीदार बंद आँखों का मोहताज नहीं। ❤️
- आस्था-
कभी तो आके मिल Anjaan से,
यूं तो तू भी वाक़िफ है हिज़्र-के-अंज़ाम से,
कहीं ये ना हो....
यादों की चिता पर मोहब्बत की बस्ती जल जाए
और
रूह एक दीदार को तरसती रह जाए,
इंतजार की अर्थी पर जज़्बातों की लाश चली जाए,
और
रूह एक दीदार को तरसती रह जाए ....💔
रूह एक दीदार को तरसती रह जाए....😔
#onelove❣️-
I've always been a believer of opposites attract,
but seeing you reaffirms the fact,
Finding this kinda love is rare
Thank God you looked in your rear mirror
If I count the years, it's barely been 5
And our love has more than thrived
There's a lifetime to go, even from here
Let's hold onto each other, even more nearer
-