तुम इसे अल्फ़ाज़ दे दो
दूर हूं दुनिया से , रहता हूं तन्हा
तुम उधार एक म... read more
दिल में यहीं मलाल है
उसके गाल पर किसी और ने लगाया गुलाल है
किसी ने डाला हरा , किसी ने पीला
किसी ने लगाया रंग लाल है
हमारे दिल में यहीं मलाल है…
हमने सारा दिन किया इंतजार है
गरों के साथ उन्होंने बनाया त्योहार है
उनके जैसा मेरे पास कोई भी नहीं
मेरे जैसे उनके पास बहुत यार है…
दिल में यही मलाल है...
#onelove❤️-
उन्हीं का ख्याल रहा हर पल
मैंने खुद का भी ध्यान नहीं रखा ,
सब कुछ लूटा दिया उन पर
खुद का भी सम्मान नहीं रखा ,
यूँ तो हैं अजीज और भी
मगर उनके बाद
मैंने किसी का नाम " जान " नहीं रखा ....
#onelove❤️-
रात से गले मिलकर
रोए है कितनी बार हम
आंखों में बसा कर ख़्वाब तुम्हारा
खुली आंखों से सोए है कितनी बार हम...
...
#onelove❤️-
मोहब्बत कितनी है तुमसे
आज थोड़ी जता दूं क्या ,
तुम्हारा अभी पता नहीं
हम सिर्फ तुम्हारे है
सबको बता दूं क्या ,
तुझे भर लू बाहों में
हाय ! तेरी गोद में जान गवां दूं क्या ,
दिल मेरा कुछ उदास सा है
इस कमरे में तेरी तस्वीर लगा दूं क्या ,
तेरे ख्यालों में बिताया है दिन मैंने
तेरे ख्वाबों में रात बिता दूं क्या ,
ख्वाइश सारी तुझ पर ही ख़त्म की है
ये ज़िन्दगी भी तेरे नाम लगा दूं क्या ,
जज़्बात बयां कर नहीं सकता
फिर भी कुछ अल्फ़ाज़ लिखे है
कहो तो डायरी मेरी दिखा दूं क्या...
#onelove ❤️-
इस शहर को ये हुआ क्या
ना ही कोई दवा है आज
कुदरत का खेल तो देखो यारों
मौत से महंगी हुई , हवा है आज
सरेआम कत्ल हो रहे हैं
ना ही कोई गवाह है आज
हर कोई है सहमा हुआ
कौन बचा है बेपरवाह आज
हर और से जो ये खबरें आ रही है
बता रहा है जमाने का सार आज
सब को पड़ी है सिर्फ अपनी
कुछ ही कंधो पर टिका है भार आज
-
वो हमारी ज़िन्दगी है
उनकी धड़कनों में कोई और बसा है तो क्या ?
टूटे ख्वाबों को संभालना
हम बख़ूबी जानते है ,
जिन आंखों में देखना है ख़ुद को
अभी उनमें कोई और बसा है तो क्या ?
पागल हुए दिल को समझाना
हम बख़ूबी जानते है ,
अभी वो पहचानते नहीं मोहब्बत हमारी
किसी और के इंतज़ार में बेकरार है तो क्या ?
सब्र रखके , बिन कहे मोहब्बत करना
हम बख़ूबी जानते है...
#onelove❤️
#EkTarfaPyaar♥️
-