फिर से अधूरी सी हसरतें,
और अधूरा सा मलाल रह गया ।
होली उसे रंगे बगैर बीती,
और हाथों में मेरे गुलाल रह गया ।-
कभी कुछ नहीं बोलना सीखा,
तो कभी, कुछ सही बोलना सीखा।
फिर बदलते वक्त के दौर में मैने,
जो बोलना था, बस वही बोलना सीखा।-
कुछ मेरी गलतियां हैं,
कुछ तुम्हारी गलतियां हैं।
आखिर किसे इल्ज़ाम दें,
कि आखिर किसकी गलतियां हैं।
मैं, तुम और ये जमाना,
यहां सब गुनहगार है,
यहां तो इंसान होने की,
फितरत ही गलतियां हैं।-
तू चल
तू खुशियों की किलकारी बन,
उम्मीद की चिंगारी बन ।
कोई चाह के ना गिरा सके,
औरों पे अब तू भारी बन।
तू चीर कर के आंधियों को,
आगे बढ़, बढ़कर निकल....
तू चल..., तू चल , तू चल.... तू चल ।
कर विश्वास जितना हो सके,
बस खुद को ना तू खो सके।
अपने कर्म पे विश्वास रख,
और कर तू जितना हो सके।
ना कोशिशों से, हार अब तू,
चाहे हो कितना विफल.....,
तू चल....तू चल, तू चल .....तू चल।
है मां की एक उम्मीद तू,
और पिता की भी तू आस है ।
ना भूल उनकी कदर तू,
वो, जो भी तेरे पास है।
लेकर भी उनको साथ तू,
अब जीत की तैयारी कर...
तू चल ....तू चल, तू चल.....तू चल।
एक दिन में सब कुछ कठिन है,
पर मुश्किल नहीं, जब अडिग हैं ।
क्षण भर में मिल जाता है जो,
क्षण भर में खो जाता भी है ।
मंजिल से ना तू मोह कर,
बस पा ले और उपयोग कर...
तू चल...तू चल ,तू चल....तू चल।-
भरोसा किया नहीं जाता,
भरोसा कमाया जाता है ।
रिश्तों में रहा नहीं जाता,
रिश्ता निभाया जाता है।
कहने को तो सब अपने हैं यहां,
बस अपना कहा नहीं जाता,
अपना बनाया जाता है।-
भले को बुरा समझोगे तो पछताओगे जरूर,
कितना भी दूर चले जाओ, वापस आओगे जरूर।
चलो ना भी लिखा हो मिलना अगर मुकद्दर में कभी,
तो याद कर उन बीते पलों को, मुस्कुराओगे जरूर।-