QUOTES ON #OMSHANTI

#omshanti quotes

Trending | Latest
30 APR 2020 AT 10:32

जीवन शाश्वत हैं,और मृत्यु केवल सीमा हैं,
जाने वाले चले जाते हैं...
बस यादों में हमेशा ज़िंदा रहते हैं।

-


14 JUN 2020 AT 16:15

वो जाने किस ग़म से गुज़र रहा होगा,
क्या कुछ उसके दिल में चल रहा होगा,

किस वजह ने उसे ऐसा कदम उठाने
पर मज़बूर कर दिया,
किस कदर वो अपने दिल ही
दिल में घुट रहा होगा....।।

-


14 JUN 2020 AT 17:03

वजह कोई भी हो,
लेकिन आपका यूं चले
जाना दिल तोड़ने जैसा है।
*मानव*

-



ऐसे भी क्या कुकर्म किए
जो ये सजा मिली
जनाजे को कंधा देने के लिए
चार कंधे ही ना मिल सके

-


29 APR 2020 AT 13:07

प्रथा से लेकर इंग्लिश मीडियम तक जिसने मेहनत खूब किया
चला गया आज वह दुनिया से देश को भर के गम दिया
अब स्वर्ग भी खूबसूरत हो जाएगा उनके रूप चरित्र मनोहर से
दिवाने उनके बस याद करेंगे अब उनके कर्म धरोहर से।😥

जिसने युवाओं को जिंदगी की परिभाषा बताया
मुश्किल हालात में भी उन्हें जीना सिखाया
इच्छाओं को पूर्ण करने हेतु जान लगाना सिखाया
छोटे-मोटे व्यापारी से हालिवुड तक का सफ़र दिखाया।👀

जिसने इंसान को सही और वक्त को भी गलत बताया
हिंदी से लेकर अंग्रेजी मीडियम तक पढ़ाई की सच्चाई दिखाया
हमने उनको खोया नहीं है अपनी यादों में जिंदा रखा है
वह इरफान थे साहब उन्होंने फिल्मों में भी ज्ञान दर्शाया ।😥
🙏ऊं शांति 🙏
#RIP💐

-


30 APR 2020 AT 14:36

जिसकी मुस्कान ऐसी थी कि देखकर पूरा देश मुस्कुराया
किरदार जिसके ऐसे थे कि सभी को अपना दीवाना बनाया
हम अभी एक के सदमे से ठीक से निकले भी नहीं थे
कि हमने आज एक और सितारा गंवाया ...☄️

हमेशा जो अभिनय में खूबसूरती रखते थे
ताकि दर्शक मुस्कान से खूबसूरत रहे
हमेशा प्रेम की धारा बहती थी जिनके दिल में
चर्चा जिसकी होती थी हर महफिल में
हमने आज उस कलाकार को भी गंवाया
क्यों देश में आज फिर से यह बुरा दिन आया...😏

कोरोना का कहर था तो सब ने कैंसर को क्यों भुलाया
देश ने दिया जलाया और सबने थाली भी बजाया
जिसने घर पर दीया-थाली के साथ डफली वाले भी बजाया
2020 क्यों आया ,कुदरत ने कहर क्यों दिखाया...😪

इश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे...
# ऊं शांति 💐 #

-


15 JUN 2020 AT 18:10

मेरे मरने पर जो गिर रहे है अश्क़ इनसे फर्क क्या पढता है,
मेरे अश्क़ों पर जो कोई मर मिटता तो कुछ और बात होती !

-


23 JUN 2020 AT 20:32

तिल तिल कर मर रहा था साहब
लाश को तो अब जलाया गया है

-


16 FEB 2022 AT 10:22

तरन्नुम की लहर का छोड़कर सैलाब,
दुनिया से एक "लहरी" चला गया..!!
RIP 💐— % &

-


18 JUN 2020 AT 17:52

उन वीर के बलिदान को
मिटा देगे दुश्मन के हर अरमान को
झुकने न देगे अब अपने स्वाभिमान को ;

तुने समझ लिया खुद को बलवान
पर भुल गया तू हम थे तुझ पर मेहरबान
आसमान की ऊँचाईयों पर गरजता है हमारा विमान
तू मत समझना हमे हराना है आसान

सुन ले ओ शैतान, अब न कर तू परेशान
क्योंकि मेरा भारत है महान |

-