QUOTES ON #NEXTBIRTH

#nextbirth quotes

Trending | Latest
5 FEB 2017 AT 17:34

इंसानों वाला जन्म तो बिगड़ गया मौला,
अब अगले जन्म हमें बन्दर ही बनाना,

सुना है उन्हें बन्दर बहुत पसंद है।
- साकेत गर्ग

-


2 SEP 2017 AT 18:05

हम फिर मिलेंगे अगले जन्म में
मगर अनजानों की तरह
फिर से शुरुआत करेंगे इस मोहब्बत की
मगर बेगानों की तरह

तुम मिलना मुझसे मेरी जुल्फों में उलझने के लिए
मैं मिलूंगी तुम्हें तुम्हारी बाहों में बसने के लिए

यह एहसास प्यार का जन्मों जन्म रहेगा
देखती हूं ये खुदा हमें कब तक अलग करेगा

चलो कुछ सोचते है
अगले जन्म में हमारी मुलाकात किस तरह होगी
इस जन्म में तो हमारी कब्र भी ना पास होगी

सोच कर भी हंसी आ जाती है
किस तरह लुभाओगे तुम मुझे अगले जन्म में
पर फिक्र मत करो मैं खुद आ कर तुम्हें गले लगा लूंगी

हम एक साथ पढ़ेंगे
एक साथ बड़े होंगे
एक साथ हसेंगे
एक साथ रोएंगे

पर डर लगता है उस जन्म में भी हम ना मिल पाए तो?
कोई बात नहीं मैं फिर से जन्म लूंगी
और फिर से तुम्हारी मुद्दतें करती तुम्हारे पास आ जाऊंगी

सात जन्मों में ना सही
पर कभी ना कभी तो तुम्हें पाऊंगी

-


10 OCT 2020 AT 16:27

बहुत सी शिकायतें हैं दिल में तेरे लिए और बहुत सी तुझसे नई शिकायतें जतानी है
अगले जन्म फ़ुर्सत से सिर्फ मेरे लिए ही आना ऐ गालिब तुझको कई बातें बतानी है

-


19 JUL 2021 AT 12:38

Sometimes for some people a second chance may not come in the same life.
However, we just need to believe that maybe we'll get it in our next life, in another lifetime.
Maybe.

-


3 SEP 2024 AT 8:33

I see you and me, the 'us',
under that fragrant blanket
of embellishing stars,
wearing dripping grace of eternal night,
embracing the tacit love that our core holds,
and clutched in the arms of hope,
a hope that sings next forever!

-


17 JUL 2021 AT 22:24

If I am given a choice of being something in my next birth, I would be one of those free birds flying high in the sky,
going wherever I want,
where the world would be below my wings,
and I would choose whichever branch I want to nest in.
I so badly desire to be a bird and be free!

-


27 DEC 2019 AT 14:59

If I and You were born again in the next birth
Which relationship do you like to have with me ???
# BROTHER
# SISTER
# CHILDHOOD FRIEND
# BESTIE
# ENEMY

-


8 JUN 2019 AT 15:42

The more I read about spiritual content the more I understand why people are really suffering and the reason behind. It's my humble request to everyone, you should read those spiritual awakening articles before blaming anything in this world. Now the reason behind mentioning the same is that I'll unfollow soon them those who prefer to write blaming content often. Thank you & see you again in my coming next birth, I don't wish to have any more connection with them. 🙏

-


22 MAY 2020 AT 10:49

मैं तुमसे बेहद इश्क़ करता हूं
तो उतनी इश्क़ की आरज़ू भी करता हूं

मेरी मोहब्बत का अंदेशा तुझे मिलते रहे
वैसी मैं हरेक गुफ्तगू भी करता हूं

कहानी शुरू कर दूं अगर मैं कोई
तो कुछ ना कुछ लिख उसे पूरी भी करता हूं

अधूरा रखना कुछ भी मेरा शौक़ नहीं
एक जन्म में नहीं, तो दो-चार जन्म में तेरी रज़ामंदी भी करता हूं

-


15 JUN 2021 AT 13:29

Waiting For You............
Until Our Next Birth.

-