अस्तित्व
From frozen mind to melting emotions,
oxygenated hands to lamented bosom,
wintry embrace to unapologetic unsungs,
aromatic bed to achromic gravestone!
She saw a woman in her.
He saw in himself her अस्तित्व.-
Engineer. Creative Soul.
चलते रास्तो के सहारों में,
ठहरा मैंने एक कफ़न देखा ।
टहनी टूट बिखरे पराये अक्स,
वैसा उसपे फटा ज़ख्म देखा ।
लगा जैसे सफेद सुरमा,
लगाये बैठी हो हर रफ़ू में कालिख ।
की सिला वो हर-इक श्रृंगार में ज़ख्म,
मरहम में ज़िंदा दफ़न देखा ।
चलते रास्तो के सहारों में,
मैंने अपना .....!
-
मेरे शब्द,
तुम्हें दिखाई दे,
सुनाई दे,
महसूस हो!
वही मेरी लेखनी,
मेरे हृदय का
उल्लेख है!
मगर,
जो महसूस हो,
तुम्हें
बिन देखे,
बिन सुने!
वह मेरा उल्लेख,
तेरे हृदय की,
लेखनी है!
...
मेरे शब्दों से परे!-
In wintry whispers,
I felt a cold sweat,
drip by drip,
like a molten water!
Cushioning, brushing,
kissing, my succour,
I felt,
his love knit,
on my skin,
in my core,
Sweatered!
-
जी, बेशक,
बहुत अच्छी होती है अच्छाई,
की जब तक
वो आपकी कमजोरी का
रूप धारण
ना करले।
क्योंकि, कभी-कभी,
वास्तविकता से परे,
बहुत बुरी होती है
इस,
अच्छाई की सच्चाई।-
He screams silence!
And, I silently scream!
For, it is,
One-(woo)man show!
-