चांद भी , कितना बेबस स लगता है ।
संगीन पलों में भी , चांदनी बरसाता है ।
पर सही है न ,
वरना रात , घनघोर अंधेरे में पलती रहतीं ।
सहर की मुंह-दिखाई को , बरसों तरसाती ।
मौसम भी जानें , कौन सी कसर निकालती ?
ज़िंदगी-ए-पतझड़ में , बाहार से रूबरू कराती ।
बारिश भी , बेवफ़ा सी साबित होती ।
मेरा साथ , कुछ लम्हें दे रुक जाती ।
शाखें , अपने मुरझाएं फूलों को जुदा कर देती ।
बीतें ज़ख्मों को , सजाने की इजाज़त नहीं देती ।
समंदर का पानी , ठहरता नहीं चाहे रस्ते हो पथरीले से ।
हम क्यों रुके फिर , कोई भूचाले ए परेशानी आने पे ?
ये कुदरत , चीख-चीख के तुझे गवाही दे रही ।
तू भी इसी की देन है , फिर कैसी गुमराही ।
---Anuradha Sharma
-
Maturity is when you
Realize self respect
Is more important
Than love..!!-
आदत
आदत थी मेरी ना उसका लत लगा मुझे
पास रहकर भी ना उसका वक्त मिला मुझे
जो कहती थीं ना छोड़कर जायेंगे तुमको चिठ्ठी की तरह
वो छोड़कर चली गई ना उसका खत मिला मुझे-
अभी तो यू ही ,कुछ लफ्जो में समेटा हैं तुझे...!!
अभी तो मेरी जिंदगी में तेरा, हर सफर बाकी है.।।
Shikha bhardwaj 🖤💔-
In the parallel universe,
they may be operating
for heartbreaks too.-
Breakup=Cheated=Divorce=NEW LIFE
Stop using this word somebody left me, divorced me or cheated me.
Just say that the person has pushed me towards an ultimate goal or reality from an unillusionary period.
....... And feel motivated.-
अगर वो मिले तो उसे कहना
"ठीक हूं में"
तू tension, मत ले... Theek hoon में-
Mana Ki Hamare College Ka Safar
Bas Yhi Tak Tha,
Par Mohabbat Ka Silsila Hamare Bich Aage Bhi Chalta Rahega...❤️-
The new year has come, with new hope, this new year we will go on a new journey and this new year is the new dawn for all of us....
-