Shekhar Sharma   (Shekhar Sharma)
2.0k Followers 0 Following

read more
Joined 28 June 2019


read more
Joined 28 June 2019
28 MAY 2024 AT 12:38

Stay low, stay quiet
Hide it don't bring in light
Sit down, you are not pure
Can't help it, got no cure.

Go nowhere, be at home
Your in periods, you can't roam
Let no man know about it
Maybe it's something not so legit.

Do nothing, be in shame
Hold on! Do you still follow this primitive game?
And the misogyny stay away don't get close
She got chums and that's gross.

Excuse me, this is the stage where women bears the pain
And you degrading her, are you insane
If periods won't even start on
You people couldn't even see the dawn.

Backwardness and lack of education
Makes women suffer a lot in our nation
We need to clear these misunderstood thoughts
And open up the negative knots.

Stand up raise a pad
Periods are common and nothing bad
Let's be the one to stop this agitation
And let the world know what's menstruation!

-


17 MAY 2024 AT 20:56

।। थोड़ी कुछ गुजर चुकी थोड़ी कुछ बाकी है
जिंदगी कुछ मुकम्मल है कुछ अधूरी सी कहानी है।।

।। कुछ का साथ रहा बरसों तक कुछ राहों में छूट गए
कुछ की तलाश में उम्र गुजरी कुछ की बची निशानी है।।

।। ठोकर खाकर सीखा जीना जख्मों ने रिश्ते समझाये
कुछ तो उम्र कच्ची सी थी कुछ दिल की नादानी है ।।

।। उस पार क्षितिज के सागर में जीवन नदिया को मिलना है
आते जाते जीवन की शेखर रीत यही पुरानी है ।।

-


17 APR 2022 AT 12:07

।।अजीब सी दौड़ भाग है ये जिंदगी
एक का दामन थामो, दूसरा छूट जायेगा।।
।।बड़ी तंगदिल है दुनिया, कुछ मांग ना बैठना ,
अपनी नजरों में शर्मिंदा हो जायेगा ।।
।।न डर कि जमाने से चोट बड़ी खायी है,
जब तराशा जायेगा, देवता बन जायेगा ।।
।।हाथ जोड़कर मांगना गवारा नहीं उसको
दिल जोड़कर देख, वो खुद खिंचा आयेगा ।।
।।बस यही बात जमाने की खटकती है 'शेखर'
किसी की अच्छाई पर वीरानी यारों
बुराई करो तो मजमा लग जायेगा ।।

-


9 JUL 2021 AT 11:53

One of the best way to overcome
procrastination is for you to get
your mind off the huge task in
front of you and focus
On a single action that you can take.

-


21 JUN 2021 AT 9:21

In Your Life
Many Issue Will Come
More issues come
in your life means you're
living a more active life
nothing came up
means you're Not living...!!

-


29 MAY 2021 AT 10:31

शहरी चमक -दमक के अंधेरे कोनों में,
गंदगी के साथ पसरे जीवन के ढेर ।
अलसुबह से नारकीय जीवन जीते,
चौराहों पर जिंदगी का बाजार लगाते ।
बचपन के हाथों में कचरे की थैलियां,
नाकारी के बोझ तले बूढ़ी जवानी,
कोख में स्याह भविष्य लिए हाथ
पसारती ममता । कभी बेचे गये,
कभी लूटे गए,
कभी फुटपाथों पर कुचले गए ।
हमारे फिक्र की इंतिहा मुंह फेरने
या चंद सिक्के देकर
पीछा छुड़ाने भर की है।
इंसान बनने की कोशिश
शेखर अब इंसान से नहीं होती ।।

-


17 MAY 2021 AT 12:12

INDIAN WOMEN !!

When she is young
She's dependent on her father
When she is married
She's dependent on her husband
When she is old
She's dependent on son
And don't want be like that
I want you to have independence
I want to you to be master of your destiny.

-


11 MAY 2021 AT 11:38

"चन्द लाइनें सच्चें रिश्तौं के नाम"
कभी तानों में कटेगी, कभी तारीफों में
ये जिंदगी है यारों पल पल घटेगी..!
पाने को कुछ नहीं ले जाने को कुछ नहीं.
फिर भी क्यों चिंता करते हैं इससे सिर्फ खूबसूरती
घटेगी,ये जिंदगी है यारों पल पल घटेगी..!
बार बार रफ़ू करता रहता हूँ जिन्दगी की जेब..!
कम्बखत फिर भी,निकल जाते हैं.
खुशियों के कुछ लम्हें ज़िन्दगी में सारा झगड़ा ही..
ख़्वाहिशों का है ना तो किसी को गम चाहिए,
ना ही किसी को कम चाहिए खटखटाते रहिए
दरवाजा एक दूसरे के मन का मुलाकातें ना सही..
आहटें तो आती रहनी चाहिए उड़ जाएंगे एक दिन ...
तस्वीर से रंगों की तरह हम वक्त की टहनी पर..,
बैठे हैं परिंदों की तरह ना राज़ है "ज़िन्दगी",
ना नाराज़ है "ज़िन्दगी"बस जो है
वो आज है, ज़िन्दगी जीवन की किताबों पर,
बेशक शेखर नया कवर चढ़ाइये
पर बिखरे पन्नो को पहले प्यार से चिपकाईये..!!

-


29 APR 2021 AT 12:13

सणिक यौवन की चिरस्यायी लालसा कला
में ढुढती भोग विलासिता अंधेरे जीवन पर
उजाले वालो का विश्लेषण ।
में इस पर लिखूं
या लिखूं निवालो पर , जो के भूख के आगे बौने है।
बिना छत के आशियानो पर जो दिवार तलाशते है
लिखूं आदमी नुमां पिंजर पर
जो जीवन की परिभाषा में नहीं आते ।
लिखूं मत से हारने संघषौ पर ,
जो अपनो की लाचारी सह नहीं पाते ।।
लिखूं बहरे सत्ता के गलियारो पर ,
जो इंसानियत की आवाज़ सुन नहीं पाते उस पर
जो रोज मरता है ,खुद को स्वछ नागरिक कहता हैं ।
पर मृत्य तक निधन में रहता है ।।
पर अगर सच पे लिखूं तो यहाँ तो चाल चलते है ।
और अगर सच की जींदगी के भाव लिखूं तो
शेखर यहाँ भाव मुल्य में बिकते है।।

-


23 APR 2021 AT 11:29

Your Karma Is Not In
What Is Happening To You ;
Your Karma Is In The Way Experience
And Respond To You What Is
Happening To You...!!

-


Fetching Shekhar Sharma Quotes