कब तक ज़िंदगी गुजारोगे, जीने की तैयारी में I
-
◆◆ ऐसे दिन की गुजारिश है हमें◆◆
जिस दिन मैं दिल खोल के रो लूँ,
ताकि भविष्य में न किसी के जाने का और न ही किसी के कठोर वचन
दोबारा रुला सके!!!
-
क्यों अजनबी की तरह हमसे पेशाता है,
चंद लम्हे भी हमे तू न दे पाता है,
ऐसी क्या की हमने ख़ता ,
हमें सताया क्यों।।।।-
क्यो यकीन उठ गया दिल से कई वफाओ का,
प्यार महसूस क्यो ,
होने लगा गुनाहों सा!
-
Seeing your EX , with SOMEONE ELSE??
Don't be sad . We had learned to give old toys to poor kids.
~(just to make you feel better after loved one had left you.)-
समय से पहले का प्रेम!!! ( कितना सही रहता है??)
अपनी आकांक्षाओ की बुनियाद रख रहा था,
कुछ कर गुजरने के सपने देख रहा था,
मैं धीरे धीरे आगे बढ़ रहा था।
जब तक प्रेम शब्द ने दस्तख न दी !!
कहने को तो प्रेम था,
परन्तु जिंदगी की आशंका प्रति पल थी,
बचपन के बनाए सारे सपने
को लहूलुहान भी करने तैयार था,
जब उसने ही कर दिया फेर एक दिन,
उतर आया मैं लेखक के रूप में,
नई शक्तियां और समर्थ के साथ आगे बढ़ने को,
पहले से बदला कुछ नही, बस संसार के मूल रूप से रूबरू हो गया।
-
Breakup=Cheated=Divorce=NEW LIFE
Stop using this word somebody left me, divorced me or cheated me.
Just say that the person has pushed me towards an ultimate goal or reality from an unillusionary period.
....... And feel motivated.-
हे बन्दे ,
समझा ले तू अपनी रूह को यह ,
की किसी से अपेक्षा न रखे,
ताकि लोगों के घोर सन्नाटे में भी तू अकेला न समझे।
-
जिस शक्श से वादा किया, उसे क्या पता हमने कितना निभाने की कोशिश की,
परंतु यदि जब हमसे प्रेम ही न रहा,,,,
तो हम भी यही सोचकर भुला दिए कि इस बार पत्थर चुनने में गलती हो गई,
असली खजाना तो कही और ही है।
-