QUOTES ON #NEVERENDINGLOVE

#neverendinglove quotes

Trending | Latest
19 JUN 2019 AT 21:15

Last night I met you
in the middle of old subway
You glanced at me
and I walked into your way..

-


20 SEP 2021 AT 9:47

उफ्फफ ! ये अजीब सी जिद्द मेरे दिल की
पता है अब आगे मौत है ,
फिर भी मोहब्बत मोहब्बत करता है !

-



ये दिल💔 छल्ली हुआ,
और तेरे हाथों में कोई औजार नहीं।
ज़ख्म खाएं है तेरे अल्फाजों से
फिर भी तेरे सिवा किसी और पर एतबार नही।

गर तू सोचती होगी यहांँ से रास्ता मुख्तलिफ होगा अपना,
तो सुन ले,इतना जल्द मेरा फैसला बदलने वाला नही।
बरसों के रिश्ते कुछ बुरे वक्त के तिनकों से नही उजड़ा करते,
क्योंकि मोहब्ब्त है ये मोहब्बत मेरा,कोई कारोबार नही।

-


12 JAN 2021 AT 13:55

"सितम ए इश्क़"
कितना भी कर लो रुसवा ए सितम तुम,
ये नजरें सिर्फ तुम्हारी नज़र देखती है।

कितना भी दे दो दर्द ए जख्म तुम,
हर सांस सिर्फ तुम्हारे लिए चलती है।

सोंचूं भी कैसे दूर जाने का तुमसे
ए सनम
अरे मैं क्या,मेरा दिल क्या मेरी आत्मा भी,
सिर्फ तुम में बसती है।।

-


4 JUL 2019 AT 9:02

प्यार में हमारे तुम अपनी अना को झोंक देना,
मैं कहूँगी जाती हूँ और तुम हाथ पकड़कर रोक लेना...

-


13 OCT 2019 AT 17:17

लोग तुम पर मर जाया करते थे,
मैं इस कदर तुम्हारी तारीफ़ किया करती थी..

-


31 JAN 2021 AT 22:01

मुस्कुराहट क्यों ना हो मेरे चेहरे पे,
बड़े दिनों बाद कसकर गले लगाया है उसने!

-


11 OCT 2018 AT 21:14

Loving you
is my favorite
form of self love.

-


12 SEP 2021 AT 21:57

ख्वामखाह का एक फसाना बना लिया है
#जिंदगी #
।।तूने मुझे अपना दीवाना बना लिया है।।
अब क्या दिलग्गी मैं किसी और से निभाऊं
तेरे साथ मरने जीने का बहाना बना लिया है

-


28 JAN 2021 AT 11:42

आजकल इश्क नहीं खेल होता है....
कहां दिलों का मेल होता है....
जो हो ना सके अपना उसी से प्रेम होता है....
वो रोकर भी जीत जाएंगे और
हम हंसकर भी हार जाएंगे....
❤️❤️❣️❣️❣️❤️❤️

-