हम सब बस किरदार हैं इस संसार में,
और ये याद रखें किरदार को
कहानियां बनते देर नहीं लगती..!!!
:--स्तुति
-
चला गया है वो शख्स मुझें छोड के, जिसे मे कभी नाना कह के पुकारा करती थी. यादें धुँधली ही सही मगर साथ हैं कि उनकी उँगली पकड के में गाँव की पगडंडी पर चला करती थी. आज तस्वीरों में रह गया वो शख्स जिसे में ..........
-
चिर निद्रा आंचल ओढ़ सो गए
स्मृति देकर स्वयं खो गए
याद वो जब भी आते हैं
बहता है पीड़ अश्रु बनकर
सारे बंधन को खंडन कर, चमकीला तारा बनकर
वो रहने लगे अब आसमान पर.....
द्वेष कपट का भाव नहीं था
साधारण थे उंचां चाव नहीं था
बच्चों में रहते थे चंचल बनकर
अब ढूढें सब हो व्यथित विह्वल
सारे बंधन को खंडन कर, चमकीला तारा बनकर
वो रहने लगे अब आसमान पर.....
अपनें कर्तव्य ले गए समेट
अंत् स्थल व्याकुल रहा कचोट
पछतावे का दंश वो देकर
सब रिश्तों का भवन ढहाकर
सारे बंधन को खंडन कर, चमकीला तारा बनकर
वो रहने लगे अब आसमान पर.....-
" मेरे नानाजी "
एक कविता !!!
उनके जन्मदिन के अवसर पर मेरी तरफ से उनके लिए एक तहोफ़ा !!!
🎁🎁🎁🎁-
जब भी कभी असफलता से
मन घबराता है ,
नाना , आपका व्यक्तित्व मुझे वापस
मेहनत की राह पर लाता है ।
🙏🙏-
Nanaji you are the one who motivate me to do more and more in life...
Who never - ever said me to support lie...
You never fell me lonely when I was sad...
You are great nanaji...
Wish you a very happy returns of the day nanaji....A Very happy 60th Happy Birthday !!!
-
मेरे प्यारे नाना जी ❤️
अब ना नाना - नानी का प्यार मिलेगा,
और ना अब छुट्टीयो का इंतेजार रहेगा....
घर आपका तो आज भी रहेगा,
पर पहले जैसा रौनक कहा मिलेगा....
मम्मी का फ़ोन तो आज भी बजेगा,
पर अब आपका आवाज़ सुनने को कहाँ मिलेगा....
नाना के घर जाने का मन तो हमेशा करेगा,
पर अब कौन , हमको वहां बुलाएगा.....
चलें गए दूर हम सबको अकेला छोड़ कर,
अब आप ही बताइए कौन आपकी कमी पूरा करेगा ।।।।
आपकी प्यारी ङौली 😭
-
नाना के अटैची में पडे वो
कागज के पन्ने आज भी
याद है मुझे जिन्हे पढ कर
मैनें लिखना शुरू किया 🌼
✍️ नेहा आभा नौटियाल
Devbhoomi🌼⛰️
Miss you nanu❣️🙏
-
शुरुआत दिन से होती थी
और रातों का क्या था,
कहानियों के साथ
खत्म हो जाते थे।।-
Nana❤️
आपकी खमोशी मुझे आज समझ आयी,,
"पेडों की जड़ें कभी
पत्तियों की तरह
फड़फड़ाया नहीं करती।"
-saumya-