Zindagi रेत बन गई हैं
जब जब समेटना चाहा हैं
रेत बन कर फिसल गई हैं......-
My youTube▶️ channal = " Square root suman dan... read more
कुछ कमी तो थी इस हँसते हुए चेहरे में,
जो इन आँखों ने समझ ली.......
-
Ab Mujhe jarurat nhi kisi ki
Hum akele hi khud ko sambhal lenge
Jab akele hi safar tay karna h
Toh iss bheed ka hm kya krege........
-
कमी है आज भी तेरी
सोचा था भुला देगें तुमको
पर जितनी बार भुलना चाहा ,
उतनी बार याद आये
ये कैसी डोर हैं
जो आज भी हम तुम्हे भूल ना पाए।।।
-
Ishq hua hai hume
Iska matlab ye nhi ki
aap apna gulam bana loge,
Jab tk aap ki sun rahe h
Tb tk thik h"Suna lo".....
Varna aap kon h
ye pehchanege bhi nhi.......-
Hume pyar hai n........
Khud se 😜😅
Aap kahte ho intezar hai aap ka
To sorry hum insaan h
Koi chabhi ka khilona nhi...... 😏😏-
हमेशा अपने आप को
ओरों की तरह बदलना चाहा है
खुद की पहचान भी भूल गई हूं अब तो
आईने ने भी मेरे ही चेहरा मुझे
बहरूपिया बताया हैं.... 💔💔
-
मुझे पता नहीं तुम मेरे हिसे में हो या नहीं
पर जिस लम्हें में तुम खुश रहते हो
वो लम्हा उहि बना रहे
क्योंकि तुम्हारी खुशी में खुश रहना मुझे अच्छा लगता हैं.....-
हमें खुश रहने दो ....
इन रिश्तों में हमें मत उलझाओ
यकीं है हमें खुद पर
अब और झूठे वादे मत निभाओ.....
-