Bhumika Damor❤❤   (Bhumi)
1.8k Followers · 159 Following

It's okay to express than to get depressed #keepwriting
Joined 16 March 2019


It's okay to express than to get depressed #keepwriting
Joined 16 March 2019
3 JAN AT 16:02

आईने में खड़ा शख्स मुझसे संतुष्ट हो गया ,
क्या खूब उठ गया आज मैं अपनी नजरों में !

-


1 JAN AT 15:01

मेरी अहमियत नहीं कुछ खास मुझमें
क्या फर्क पड़ता हैं
फर्क पड़ता हैं
अगर मेरा किरदार दिलो पर असर छोड़ता हैं

मेरी कितनी कोशिशें नाकाम रही
क्या फर्क पड़ता हैं
फर्क पड़ता हैं
अगर मुझ सा मुसाफिर सफर छोड़ता हैं

मुझे कोई ज़िद्दी करार दे
क्या फर्क पड़ता हैं
फर्क पड़ता हैं
अगर मेरा मन जुनून–ए–हौसला छोड़ता हैं

-


1 JAN AT 13:28

याद –ए – माजी के अजाब बयां किससे करू ,
मिल न पाया मुझें मुद्दतों बाद भी गमगुसार कोई !

-


1 JAN AT 12:57

वे दरख़्त जो हर ऋतु का
डट कर सामना नहीं करते
सच हैं फिर वे लंबी उम्रें जिया नहीं करते

-


29 DEC 2024 AT 22:48

याद तेरी जब भी आती हैं

-


21 NOV 2024 AT 21:50

मिली सफलता की संतुष्टि से
सराबोर हो जब अन्तर्मन
तो पिछ्ली असफलताओं का
रह जाता कोई अर्थ नहीं

-


21 NOV 2024 AT 21:04

यारों की मौजूदगी गर ना होती ,
तो गुलजार सी लगने वाली ये जिंदगी बेजार होती !

-


7 APR 2024 AT 23:46

एक बात ऐसी हैं कि अपनी कहानी का अंत जानता हूँ मैं ,

बात ये भी हैं कि उम्मीद छोड़ना नहीं चाहता हूँ मैं !!

-


18 MAR 2024 AT 5:47

जब भी मेरी माँ की मुस्कुराहटें महक उठती हैं
लगता है मानो , जिंदगी मुस्कुरा उठी हैं !!

-


18 MAR 2024 AT 5:31

मुरलीधर यूँ बसे हुए नयन में
मनो बदरा छाये हुए गगन में

प्रेम माधुरी जिनकी बसी हैं पवन में
उस ईश की भक्ति में मनमस्त मगन मैं
अपना जीवन बेमिसाल करती हूँ जगत में



-


Fetching Bhumika Damor❤❤ Quotes