Shashank Tiwari   (शशांक तिवारी "आरव")
4.5k Followers 0 Following

read more
Joined 4 February 2018


read more
Joined 4 February 2018
18 JUN 2021 AT 21:54

तुम्हारे पैरों से चिपक जाए जो मिट्टी ,
असल में वही है मुल्तानी मिट्टी ।

-


21 MAY 2021 AT 17:07

चहारदीवारी में कैद आज़ादी
( अनुशीर्षक में पढ़ें )
🙏🏿🙏🏿🙏🏿

-


19 FEB 2021 AT 19:33

मैं श्वेता को जानता जरूर हूँ लेकिन सीरियसली
मैं वो वाला 'पंडित' नहीं हूं।

-


13 JUL 2020 AT 20:16

तुम्हारे साथ जो बीता मेरा गुजरा हुआ कल था
और जो आनेवाला है उसे कल ना कहा जाए।

कहीं पहुंचे नहीं लेकिन खुदाया तेरी दुनिया में।
अहर्निश चल रहे हैं,गर इसे चलना कहा जाए।

कभी चेहरा कभी यादें हमेशा साथ में तुम हो।
गवारा है नहीं मुझको, मुझे तनहा कहा जाए।

सितम की इंतहा में भी लबों से आह ना निकले।
मुनासिब है कि ऐसे शख्स को गूंगा कहा जाए।

-


12 JUL 2020 AT 20:16

तुम मोहब्बत कहना ,
मैं मुकम्मल हो जाऊंगा ।

-


11 OCT 2018 AT 17:17

बहुत ही शानदार लेखिका ,
उतनी ही शानदार पाठक
लगभग मेरे सारे पोस्ट्स पर
प्रतिक्रिया देने के लिए धन्यवाद ।
💕💕🙏❤️❤️

-


11 OCT 2018 AT 17:13

खुश्बू आपके लेखन से आती है ।
क्या गजब लिखती हो आप !!!
धन्यवाद मेरे पोस्ट्स को सम्मान देने के लिए ।
💕💕❤️

-


11 OCT 2018 AT 17:08

प्यार और तड़प की चासनी में
डुबोकर शायरी लिखने की कला में धनी है आप ।

मेरे पोस्ट्स को सम्मान देने के लिए धन्यवाद ।

-


11 OCT 2018 AT 17:01

गुप्ता जी के क्या कहने ।
पहली बार मेरे पोस्ट पर
5 🌟🌟🌟 🌟 आप से मिला था ।
बहुत ही अच्छा लिखती है आप ।
मेरे लेखन को पढ़कर
उन्हें सम्मान देने के लिए शुक्रिया । 🙏🙏💕

-


11 OCT 2018 AT 16:56

शब्दों के महारथी संतोष जी ।
लगभग सभी पोस्ट्स पर प्रतिक्रया देने
के लिए धन्यवाद 🙏🙏🙏

-


Fetching Shashank Tiwari Quotes