Shashank Tiwari   (शशांक तिवारी "आरव")
4.5k Followers 0 Following

read more
Joined 4 February 2018


read more
Joined 4 February 2018
19 FEB 2021 AT 19:33

मैं श्वेता को जानता जरूर हूँ लेकिन सीरियसली
मैं वो वाला 'पंडित' नहीं हूं।

-


22 JUN 2021 AT 19:28

कब से हाथ मिला रहे हो , अब दिल मिलाओ तो सही,
वक्त मिले तुम्हे अगर तो एक दफा मिलने आओ तो सही।

एक अरसे से थकी इन आंखों को थोड़ा आराम मिल जाए,
मैं जागूं ही ना ,तुम एक बार ख्वाब में आओ तो सही।

अब नहीं रास आते मुझे ये दिन और इसके उजाले,
रात हो जाए, तुम अपनी आखों में काज़ल लगाओ तो सही।

तुमसे इश्क होने को तुम्हारी आंखें ही काफी हैं ,
क्यूं बोझ रखे हो चेहरे पर , ये नक़ाब हटाओ तो सही।

और ज़माना कहता है हम इश्क नहीं कर सकते,
तुम मेरी होकर ज़रा ज़माने पर कहर बरपाओ तो सही।

दिल लगाने के साथ जान देने की भी कीमत है,
इश्क की ये बात ज़माने को बताओ तो सही।

-


19 JUN 2021 AT 18:21

ना जाने कितनी बार कितना कुछ लिख के मिटा चुका हूं,
मुमकिन ही नहीं आपको शब्दों में बांधना ये मान चुका हूं ।

🙏🏿❤️❤️💐💐❤️❤️🙏🏿

जन्मदिन की बहुत बहुत बहुत शुभकामनाएं।

🎉🎉🎉🎉🎈🎈🎈🎉🎉🎉🎉

-


18 JUN 2021 AT 21:54

तुम्हारे पैरों से चिपक जाए जो मिट्टी ,
असल में वही मुल्तानी मिट्टी है ।

-


17 JUN 2021 AT 20:11

बस बात है मान लेने की , क्या पता इस बार वही सही हो ,
ये जरूरी तो नहीं कि हर बार तुम ही सही हो !

-


16 JUN 2021 AT 21:04

कहती तो मुझको गुरु हैं
पर ये गुरुओं की भी गुरु हैं

बहन सा प्यार ❣️❣️
दोस्त सा दुलार ❣️❣️
और पड़ोसी शानदार ❣️❣️

जन्मदिन की ताबड़तोड़ शुभकामनाएं बच्चा 🤗🤗

-


15 JUN 2021 AT 19:58

जब मर गया नमी में लिटाया गया मुझे ,
ज़िन्दा रहा तो रोज जलाया गया मुझे ।

थी दायें बायें मेरे ये दुनिया बंटी हुई ,
दीवार की तरह से उठाया गया मुझे ।

मेरे ही अशआर मुझको ही सुनाए गए ,
मेरे जिगर का खून पिलाया गया मुझे ।

मुलाकात जब खुदा से हुई तो वो अलग था ,
पहले खुदा के नाम से खुब डराया गया मुझे ।

-


14 JUN 2021 AT 20:19

रंग भी अपने रंग में रंग जाता है,
जिक्र जब भी उसके गोरे रंग का आता है।

यूं तो हजारों पैमाने बने खुबसूरती के वास्ते ,
बारी उसके गोरे रंग की आई तो एक एक पैमाना टूट जाता है।

वो चांद जिसको मिसाल देती है दुनियां खूबसूरती की,
ओहो ! वो चांद भी बेमिसाल तब होता है जब वो गोरा नज़र आता है।

उससे रोज मिलने की ख्वाहिशें अगर हैं मुझे तो क्यूं न हो,
उसके गोरे रंग को देखते देखते उसका आईना भी निखर जाता है।

-


13 JUN 2021 AT 19:39

जो हासिल है वो काफी है ,
जो नहीं मिला उसकी ज़रूरत क्या है ?

यहां जो मिला वही तो मेरा था ,
ज़मीं है मेरे पास;आसमां की ज़रूरत क्या है ?

जो सच में मेरे थे वो आज भी मेरे साथ हैं ,
तुम नहीं हो, तो तुम्हारी ज़रूरत क्या है ?

ना पूछो हाल - ए - दिल ज़िन्दगी से ,
जो नशे में है उसे होश की ज़रूरत क्या है ?

दुनियां ने अच्छे से सीखा दिया है परख करना ,
खबर हो अंजाम की तो आगाज़ की ज़रूरत क्या है ?

बड़ी शिद्दत से शामिल हुआ था तेरी दुनियां में मैं ,
अगर यही है दुनियां,तो दुनियां की ज़रुरत क्या है ?

-


12 JUN 2021 AT 19:10

तुम्हारी खूबसूरती पर रक़ीबों ने कितने कसीदे पढ़े,
और मैं लिख पाया - तेरा सांवला रंग ।

-


Fetching Shashank Tiwari Quotes