अगर मोह्हबत शिद्दत से ही की जाती इस दुनिया में तो
ना ही तलाश होती किसी दूसरे हमसफ़र की और
ना ही जरुरत होती इस दुनिया को नफ़रत की. . .-
हम तो चाहते हैं कि , लोग हमसे नफरत करें. . .
वैसे मोहब्बत भी लोग कौन सी शिद्दत से करते हैं . . .-
अगर रात के अंधेरे पर तुम्हे यकीन है
तो दिन के उजाले पर क्यों शक है
और अगर तुम सिर्फ उसकी हो
तो उस पर भी सिर्फ तुम्हारा हक है
अगर उसकी बातों में सच्चाई है
तो लवों पे झूठ की ये कैसी महक है
और उसकी वेबफाई से कुछ तो सीख ले तू
ये तेरे लिए अच्छा सबक है
-
Mohabbat thi tho har baat suniya karte the
Ab nafrat ho gaye hai to hai baat chupya karte hai.....-
Kisi wqt mein..
Jitni mohabbat tumse thi,
Utni kisi se nahi thi..
Ab jitni nafrat tumse hai,
Utni kisi se nahi hai..
-
आओ साथ मिलकर चलो यारों
एक दूसरे की गलतियों को भुला दो यारों
इंसानियत के चिरागों को ज़िंदा रखो
हैवानियत के अंधेरों को बुझा दो यारों
दौरे नफ़रत को मोहब्बत से भर दो
ज़िंदगी बहुत खूबसूरत है यारों
इंसान से इंसान खफा रहता है
अपने दिलों को साफ रखो मेरे प्यारो-
तुम कर लो हमसे नफरत
हम फिर भी तुमसे मोहब्बत करेंगे
हम मोहब्बत वाले लोग हैं
नफरत भी तुमसे मोहब्बत से करेंगे!
♥️-
मोहब्बत के हर रास्ते में.....
दर्द ही दर्द मिलेगा.....
मैं सोच रहा हु उस रास्ते पर.....
मेडिकल खोल लू.....
मस्त चलेगा.-
इधर-उधर मत कर यार तलाश मेरी
तेरे दिल में ही पड़ी है देख लाश मेरी
'खंजर-ए-नफ़रत' तूने दिल में उतारा
उसी पल टूटी थी आख़िरी सांस मेरी
ख़्वाइश थी दरिया-ए-मोहब्बत बहा देंगे
अफ़सोस पूरी हो ना सकी प्यास मेरी
साथ में जिंदगी गुजारने का ख़्वाब देखा
तुझसे मुलाक़ात ना हुई होती काश मेरी
मोहब्बत में मिले हैं तोहफ़े-ए-गम मुझे
जख़्मों के निशान दिल पर ख़राश मेरी-
Kya Jano Tum Bewafai Ki Had Dosto,
Wo Hamse Ishq Seekhti Rahi Kisi Or Ke Liye....🥀
-