Pata nahi kiski baddua mukkammal mani ja rahi hai
har taraf se aai khushiya meri zindagi se vapasa ja rahi hai-
🚩🕉 𝙢𝙖𝙝𝙖𝙙𝙚𝙫 𝙠𝙖 𝙙𝙚𝙚𝙬𝙖𝙣𝙖🚩🕉
⛄🎺 Log in 𝙤𝙣 𝙚�... read more
सही कहा है किसी ने की
" सच्ची मोहब्बत कभी नहीं मिलती ",
और उसका ना मिलना ही सुबूत है ,
मेरी सच्ची मोहब्बत का. . .-
अगर मोह्हबत शिद्दत से ही की जाती इस दुनिया में तो
ना ही तलाश होती किसी दूसरे हमसफ़र की और
ना ही जरुरत होती इस दुनिया को नफ़रत की. . .-
आज कहीं पे सुना
अपने किये हुए कर्म कभी न कभी हमारे आगे ही आते है चाहे वो इस जनम के हो या किसी और जनम के..
तो मनमे ख्याल आया की शायद हमने भी किसी का दिल तोडा ही होगा किसी जनम में-
जब जब मोहब्बत का जिक्र होता है.
तब तब दिल सभी का मुस्कुराता है !
कोई दिल से हँसता है तो
कोई हँसकर के अपना ग़म छुपाता है ।।-
अच्छी या बुरी कहो पर एक आदत है
जो मुझसे छोड़ी नहीं जाती ,
स्टेटस पर लगी तुम्हारी पिक ,
मैं आज भी चुराया करता हूं.-
हर चीज की कीमत वक्त पर होती है
ऑक्सीजन मुफ्त मे देने वाले
पेड़ की कीमत ना समझे हम
आज उसी ऑक्सीजन के लिए
लोगों की ज़िन्दगी तरस रही है-
कुछ लोगो का
मानना है की रोने
से कुछ नहीं मिलता
पर उन्हें कैसे बताये
कि रोने से सुकून
बहुत मिलता है-
कभी कभी सोचता हूँ कि
किसी से इश्क़ कर ही लूँ फिर से
ये रात वाला चाँद बड़ा परेशान करता है आजकल ..-
Chalo accha hai bachapan ki tarah
ab andhero se dar nahi lagata
varna sukun kaha pe milta mujhe-