QUOTES ON #MYLEARNINGS

#mylearnings quotes

Trending | Latest
24 SEP 2018 AT 22:06

We met each other to be the story I am going to narrate to my granddaughter when she would ...

(Please read in Captions)

-



Clarity is the road to liberation.

-


30 NOV 2020 AT 10:16

One teaching I got from my maths teacher,

Kua pyase ke pass nahi aata, pyase ko kue ke pass jana padta hai.


But if you have money then you guys can bloody buy a mineral water bottle and if little more money then you can have someone to even fetch it for you.

-


7 MAR 2021 AT 10:38

1. Don't rush finding love. Love will find it's own way.
2. Good things take time to come, wait and keep doing the hard work.

-


29 JUL 2020 AT 23:37

तुम बातों की बातें करते हो
अभी तो चुप रहना सीख रहा हूँ

तुम पढ़ने की बातें करते हो
अभी तो लिखना सीख रहा हूँ

तुम छुपने की बातें करते हो
अभी तो दिखना सीख रहा हूँ

तुम बैठने की बातें करते हो
अभी तो उठना सीख रहा हूँ

तुम व्यस्त होने की बातें करते हो
अभी तो समय बचाना सीख रहा हूँ

तुम उसको जीने की बातें करते हो
अभी तो उस पर मरना सीख रहा हूँ
―दीप प्रकाश पाण्डेय

-


14 JUN 2018 AT 11:52

बेवक़ूफ़ था मैं, शैतानों से डरता था।
समझदार हूँ अब, इंसानों से डरता हूँ।

-


14 JAN 2019 AT 23:24

If you can't speak
You don't worth surviving
In the world

-


13 APR AT 12:55

मुझे मेरे माता-पिता ने सिखाया है...
कि इंसान की असली ऊँचाई उसके पद में नहीं, बल्कि उसके संस्कारों और विनम्रता में होती है। उन्होंने मुझे समझाया कि दिखावे की दुनिया भले ही चकाचौंध भरी हो, पर सच्चा सम्मान हमेशा सादगी और सम्मानजनक व्यवहार से ही अर्जित होता है।
वो कहते हैं, “जब तुम्हारे शब्दों में मिठास और बड़ों के प्रति आदर होगा, तब तुम्हारी खामोशी भी असर करेगी।”
विनम्रता, चरित्र और आत्मसम्मान—यही वे धरोहरें हैं, जो किसी इंसान को भीड़ में भी अलग पहचान देती हैं।।
꧁༺Rajput ❤️ Manvi ༻꧂

-


5 JUN 2021 AT 16:53

श्रेष्ठ की जगह उत्तम बनिए,

"उत्तम बनने में स्पर्धा नहीं होती"

-


25 OCT 2021 AT 19:14

ठहराव
ज़िंदगी के और क़रीब ले आता है
और इंसानियत के भी...
गुजरते वक़्त के साथ
इंसानों से ज्यादा
हालातों को खेलते देखा है
हर कोई किस्मत की
बिछाई चौपाट का हिस्सा
बन जाता है
जाने-अनजाने
और हम अक्सर
सही गलत मानते रहते है
इंसानों को
त्वरा

-