Rinku Shah  
242 Followers · 139 Following

Follow me on instagram
tvara_writings
Joined 19 December 2017


Follow me on instagram
tvara_writings
Joined 19 December 2017
21 MAY AT 22:19

जिसने 'आह' तक नही किया मेरे गिरने पर
वो ख़ाक खुश होगा दोस्त, मेरे उभरने पर?

त्वरा

-


21 MAY AT 19:21

जख़्म गहरे, उपरी नही होते,
न होते है कम ज्यादा।
वो होते है या नही होते,
उनका पता होती है
"रुह" ।

त्वरा

-


20 MAY AT 20:20

उसने पलटकर देखा नहीं इस दफ़ा मुझे,
क्या मेरा परेशान होना मुनासिब होगा?

कर दो ख़ारिज कुछ रवायतें इश्क़ की अब!

त्वरा

-


19 MAY AT 23:11

बिना कोई दस्तक दिए,
न दस्ताने उतारेंगे अपने,
न बोझ कंधे से रखेंगे जमीं पर,
न आवाज़ देंगे तुम्हारे नाम को,
न घड़ी मिलायेंगे, मिलने के लिए,
न करेंगे बातें किसी भीगी शाम की,
न भरेंगे इंतज़ार आंखों में महीनों से।
बस फुरसत निकालकर बता देना,
एकबार, खुलकर,
मिलने का ग़र मन न हो।
लौट जाएंँगे हम
शहर अपने।
त्वरा

-


15 MAY AT 12:17

पेचीदा सा है
हाईकुलेखन भी
जैसे हो तुम ।

त्वरा

-


15 MAY AT 12:11

नम है आंखें
तन्हाई में भी आज
मिली ख़ुद से।

त्वरा

-


15 MAY AT 12:09

खारे है आँसू
वजह जब भी हो
तुमसे जुड़ी ।

त्वरा

-


15 MAY AT 12:06

लडखडाएँ
इंतज़ार में तेरे
भरोसा मेरा।

त्वरा

-


15 MAY AT 12:04

फिसली रेत
बंद मुठ्ठी से मेरी
जैसे ज़िंदगी ।

त्वरा

-


15 MAY AT 8:05

पर्दे में रख सको तो रख लो दिल को,
यहाँ हर एक के हाथ में, ख़ंजर तेज़ है ।

त्वरा

-


Fetching Rinku Shah Quotes