Rinku Shah  
243 Followers · 139 Following

Follow me on instagram
tvara_writings
Joined 19 December 2017


Follow me on instagram
tvara_writings
Joined 19 December 2017
9 JUL AT 22:42

उसकी ज़रा सी तवज्जो के खातिर,
उमसभरे दिन कछुए से गुज़रते है।

कोई सूरज को जल्दी ढ़लना सिखा दो।

त्वरा
उमस = humidity

-


8 JUL AT 8:40

तुझे छूकर एकबार फ़िर, ख़ुद को छू लेना था,
ये छोटी सी हसरत लेकर, तुझसे मिलना था।

त्वरा

-


5 JUL AT 7:04

उसने मेरे हर एक तर्क को जुटला दिया,
इश़्क होने के लिए इतना काफ़ी था क्या?

त्वरा

-


3 JUL AT 19:19

तेरे बाद अब
न थामेंगे दामन किसका
न बढ़ायेंगे हाथ दोस्ती का
सबक तुने जो दिया है मुझे
एक उम्र लगेगी समझने में।

कुछ लोग याद रह ही जाते हैं
दस के पहाड़े जैसे।

त्वरा

-


3 JUL AT 18:59

हो सबक, तो संभाल लूँ अपनेआप को,
बेक़द्री की, किसीको क्या फ़रियाद करुँ?
त्वरा

-


3 JUL AT 18:44

तेरे न होने से हुआ है मालूम मुझे,
तेरा होना ज़रूरी है साँसो सा मुझे ।

त्वरा

-


3 JUL AT 18:33

तेरे साथ सब 'अलग' था,
बाद तेरे, 'सब' अलग है।

त्वरा

-


3 JUL AT 18:28

तेरे बिना भी तुझसे बातें हो जाती है,
तेरी आवाज़ मैंने, बांध रखी है मुठ्ठी में।

त्वरा

-


3 JUL AT 18:26

तेरे नाम से जुड़ गया है एक शहर पूरा,
कोई पूछे तो बताऊँ कैसे,मशहूर क्या है?

त्वरा

-


3 JUL AT 18:21

तेरे शहर आकर तुझसे ना मिलना,
जैसे जीना और साँस न ले पाना ।

त्वरा

-


Fetching Rinku Shah Quotes