Rinku Shah  
245 Followers · 140 Following

Follow me on instagram
tvara_writings
Joined 19 December 2017


Follow me on instagram
tvara_writings
Joined 19 December 2017
14 HOURS AGO

वो महंगे कप और सामान संभला सा है आज भी
बहोत लंबा अंतराल हो गया दोस्तों को मिले हुए।

जंग चढ़ जाता है, न मिलने से, दोस्ती और रिश्तों पर।

त्वरा

-


13 SEP AT 23:49

वो जो कभी मिल नहीं पाते एकदूसरे से, तुम्हारे कैमरे में ख़ुशी ख़ुशी कैद हो जाते है।

कोई तो जादूगरी है जो तुमको आती है, दोस्त।

त्वरा

-


12 SEP AT 20:14

तेरे इंतज़ार को 'मौसम', तेरे आने को 'किस्मत' कहा है,
हमने तेरे होने भर को, अपने ख़ुदा की 'रहमत' कहा है!

त्वरा

-


12 SEP AT 20:09

है खुशबु तेरी, साँसों से मेरी, लिपटी हुई,
तेरे बाद का मौसम बस 'सावन' है पिया।

त्वरा

-


12 SEP AT 8:35

तुम चाहे कितना भी ऊँचा बोल लो,
सच पहुँच जाता है अपनी ऊँचाई पे।

कुछ बातें हो जाती हैं साबित, ख़ुद ब ख़ुद।

त्वरा



-


4 SEP AT 21:05

खिल जाते हैं फूल बिना बताएं किसीको,
जैसे हो जाती हूँ मैं, दिसंबर, सितंबर से।

मौसम ए इश्क़ का है ये असर देखो।

त्वरा

-


4 SEP AT 21:01

फूल, पत्तें और बारिश भी,
सितंबर रोक नहीं पाएँ है।

तुम्हारा आना ही जवाब है हर मौसम का।

त्वरा



-


4 SEP AT 20:57

वो सितमगर अब भी समझ नहीं रहा,
हद से मुश्किल है सितंबर गुज़ारना।

त्वरा

-


4 SEP AT 20:11

हमने पढ़कर किताबें
ये समझा है
ये जाना है।
ज़िंदगी सबको
एक ही सबक
बस
अलग अलग
तरीकों से
सिखाती है।

त्वरा

-


31 AUG AT 15:34

पायल, चूड़ी, अंगुठी, काजल,
तुम्हारे होने की निशानियाँ है ।
त्वरा

-


Fetching Rinku Shah Quotes