रास्ते नहीं पूछते मंज़िल का नाम,
बस चल पड़ो... जहां दिल कहे वहां।
धूप भी सही, आँधियाँ भी झेली
पर ठहरी नहीं, क्योंकि रुकना आता नहीं।
चेहरे पर मुस्कान, आँखों में आग
हर दिन ज़िन्दगी को नई उड़ान दे गई।
कहते हैं लड़कियाँ नाज़ुक होती हैं,
पर वो तो तूफ़ानों की साथी निकली।
ये तस्वीर नहीं, एक ऐलान है
अब लड़कियाँ कहानी नहीं, कहानीकार हैं।।
꧁༺Rajput ❤️ Manvi ༻꧂-
शब्दों से कहानियाँ बुनती हूँ, भावनाओं को जीवन देती हूँ।
लिखना मेर... read more
A blank page never judges..
It listens..
It waits..
It becomes what
your soul needs it to be..
#ATpaperbeauty
a safe place for
the broken and brave...
꧁༺Rajput ❤️ Manvi ༻꧂-
सुंदरता केवल चेहरों में नहीं, चरित्र में बसती है।
वह मुस्कान जो किसी टूटे दिल को संबल दे, वह नज़रिया जो हर आत्मा में अच्छाई देखे वही सच्ची सुंदरता है।
रंग, रूप, काया समय के साथ बदल जाते हैं,
पर एक संवेदनशील मन, एक करुणामयी आत्मा… वो उम्र नहीं देखती।
जब आपकी उपस्थिति किसी का दिन बेहतर बना दे
वही आपकी सुंदरता की सबसे गहरी पहचान है।
इसलिए, सुंदर दिखने से पहले, सुंदर बनिए… भीतर से।।
꧁༺Rajput ❤️ Manvi ༻꧂
-
उस कैफ़े के कोने में,
वो ऐसे मिले — जैसे अधूरी कहानी के दो पन्ने।
ना कोई जल्दबाज़ी थी, ना कोई मजबूरी…
बस एक सुकून भरी, मुकम्मल सी मुलाक़ात थी।।
꧁༺Rajput ❤️ Manvi ༻꧂-
That no one is coming to save you and that’s your power.
You are not incomplete.
You are not waiting to be chosen.
You are your own home, your own hope, your own healing.
The day I stopped chasing love and started being it
was the day I met my strongest self..!!
꧁༺Rajput ❤️ Manvi ༻꧂
-
विनम्रता एक ऐसा आभूषण है, जो किसी को छोटा नहीं करता बल्कि भीतर से बड़ा बना देता है। यह न शब्दों में होती है, न दिखावे में… विनम्रता तो व्यवहार की ख़ामोशी में झलकती है।
विनम्र व्यक्ति हर किसी को महत्व देता है, चाहे वो कोई भी हो।
जहाँ अहंकार दूरियाँ बनाता है, वहीं विनम्रता आत्मीयता लाती है।
सच्चा ज्ञान और सच्चा व्यक्तित्व दोनों की पहचान विनम्रता से होती है।।
꧁༺Rajput ❤️ Manvi ༻꧂
-
गजरा तो बस फूलों का था,
पर जब उसने लगाया…
हर कली में उसका प्यार महक उठा,
और वो — उसी की होकर रह गई।।
꧁༺Rajput ❤️ Manvi ༻꧂-
No confession.
No promise.
Yet that shared earphone 🎧
held the quiet testimony
of two hearts in love!! 💞🌙
꧁༺Rajput ❤️ Manvi ༻꧂-
I stopped waiting for the perfect moment
and became the moment myself.
Because time doesn't return,
but the way we use it... defines what returns to us.!!
꧁༺Rajput ❤️ Manvi ༻-
हर तूफ़ान से लड़ने की शक्ति बाहर नहीं, भीतर होती है।
जब हालात सारे दरवाज़े बंद कर दें तब मन एक खिड़की खोलता है।
ये वही खिड़की है जहाँ हौसला साँस लेता है, और उम्मीद नई राहें बनाती है।
क्योंकि सच यही है… मन के पास हर अंधेरे का दीपक होता है।।
꧁༺Rajput ❤️ Manvi ༻꧂-