🇮🇳🇮🇳
-
शब्दों से कहानियाँ बुनती हूँ, भावनाओं को जीवन देती हूँ।
लिखना मेर... read more
चीखते हैं सच, मगर दबा दिए जाते हैं,
आँखों के आँसू भी अब छुपा लिए जाते हैं।
इंसानियत मरती है हर रोज़ सरेराह,
अब सत्य से मिलकर, उसे अपने जीवन में समाया जाए।।
꧁༺Rajput ❤️ Manvi ༻꧂
-
Tum हौले से आना, मेरी तन्हाइयों के दरमियाँ...
सांसों से बात करना, बिना कोई शोर किए।
मैं खामोश रहूँ, Tum एहसास बन जाना,
इस दिल की धड़कनों में अपना नाम छोड़ जाना...
for the one who'll understand my silence before my words...
꧁༺rajput ❤️ manvi ༻꧂-
My favourite way to stay active is by feeding my mind with good thoughts and my soul with purpose.
Because real energy comes from within..!!
Good Morning! Start ur day with strength, peace, and a little smile....
🌸💐☀️💐🌸
— ꧁༺Rajput ❤️ Manvi ༻꧂ ✨☀️-
सच से मुंह मोड़ना आसान होता है, लेकिन ये खुद से किया गया सबसे बड़ा धोखा होता है।
कभी-कभी हम सच से बचना चाहते हैं क्योंकि वो तकलीफ देता है, पर असल में वही हमें अंदर से मजबूत बनाता है।
हर बार जब हम सच्चाई को नजरअंदाज़ करते हैं, तब हम थोड़ा-थोड़ा खुद को खोने लगते हैं।
सच को अपनाओ… चाहे जैसा भी हो, क्योंकि वही हमें खुद से मिलाता है।
सुप्रभात!!
दिल से शुभकामनाएं — आपका दिन सुकून, हौसले और मुस्कान से भरा हो।
💐🌸☀️🌸💐
꧁༺Rajput ❤️ Manvi ༻꧂-
ज़िंदगी जैसी भी हो, मुस्कान उससे बेहतर है। हर मुश्किल वक्त में एक छोटी-सी हंसी, भीतर की टूटन को संबल दे सकती है। कोई देखे या न देखे, अपने लिए मुस्कुराइए। यही असली साहस है, यही असली जीवन है।।
꧁༺Rajput ❤️ Manvi ༻꧂-
You are my strength, my safe place and my greatest blessing. Your love has shaped my world with kindness, sacrifice and endless care. Every smile of mine contains your silent prayers, every success is an echo of your faith. Even in silence, your presence comforts me. Life may take me far away, but my heart always comes back to you. Thank you for being my first teacher, my forever friend. Mamma I love you❤️ more than words can say..!!
꧁༺Rajput ❤️ Manvi ༻꧂-
"रिश्तों की जड़ें"
रिश्ते सिर्फ नामों से नहीं टिकते,
वो टिकते हैं उस समझ से,
जहाँ दो लोग पहले दोस्त बनते हैं —
बिना शर्तों के, बिना उम्मीदों की भीड़ के।
जब साथ की शुरुआत भरोसे और दोस्ती से होती है,
तो हर खामोशी में आवाज़,
और हर दूरी में अपनापन ज़िंदा रहता है।
ऐसे रिश्ते समय की कसौटी पर खरे उतरते हैं —
क्योंकि वो किसी ज़रूरत से नहीं,
बल्कि गहराई से जुड़े होते हैं।।
꧁༺Rajput ❤️ Manvi ༻꧂-
उस धुंधलाती सी शाम में जहां एक बूढ़ा पिता चुपचाप दरवाज़े की ओर देखता है,
उस रिक्शेवाले की आंखों में जो थकान से भरी हैं, पर उम्मीद अब भी जिंदा है,
उस औरत की चूड़ियों में, जो टूटी तो हैं... पर आवाज़ अब भी देती हैं।
उस बच्चे की मुस्कान में, जो किताबें नहीं जानता... मगर ज़िंदगी पढ़ रहा है।
दुनिया तस्वीर जैसी नहीं, अहसास जैसी है।
जो दिखती है, वो अधूरी है…
जो छुपी है, वो असली है।
जरा ठहरिए...
देखिए दुनिया को दिल की आंखों से,
क्योंकि यही नज़रिया—इंसानियत को ज़िंदा रखता है।।
꧁༺Rajput ❤️ Manvi ༻꧂-
"मानवता"
इंसान होने का अर्थ सिर्फ साँस लेना नहीं,
बल्कि किसी दूसरे की टूटती साँसों को थाम लेना है।
धर्म, जाति और सीमा से परे —
जब दिल इंसानियत में धड़कता है,
तब ही इंसान सच्चा बनता है!!
꧁༺Rajput ❤️ Manvi ༻꧂
-