हकीक़त के आईने में,
एक अक़्स देखा है हमनें..!
भीतर अपने समंदर छुपायें
एक मुस्कुराता शक़्स देखा है हमनें.!-
मेरी दुनियाँ को "खूबसूरत" बनाने के लिए
आपकी हल्की-सी "मुस्कुराहट" ही काफी है-
Har shaks kisi na kisi se,
Kuchh chhupa raha hai...
Yaha rota huwa chehra bhi,
Khul kar muskura raha hai_!!!-
Zroori toh Nahi janab...
Ki har muskurate chehra
Wale log Khush hi hon...
-
हर बात पर मुस्कुरा देना
आदत नही थी हमारी
ये तो जिंदगी की मेहरबानी है
जो हमें तकलीफ में भी हँसना
सिखाती चली जा रही है-
एक चेहरा अपने आप में खुबसूरत है, गर,
उस पर एक प्यारी सी मुस्कान हो,, 💕-
Zaroori nahi sahab ke har muskurahat
Ke peeche zakhmo ki baangi na ho
Har muskurahat dard se alludaa na ho
-
Tera muskurate chehre ka kya kahu jamaal..
Nazre hataye nhi hatti hai..
Jab padti hai teri ankho par nazar to meri palkein nhi jhapakti hai...
-HRS_writes✒️
(IG|Hrs_writes021)-
उसका मुस्कुराता चेहरा मुझे चैन से सोने नहीं देता...
मैं रोना चाहता हूं जी भर के मगर उससे किया वादा मुझे रोने नही देता..
वो कहता हैं की साहेब मुझे भूल के हो जाओ तुम भी किसी और के..
मगर मेरा ये दिल है की उसके सिवा किसी का होने नही देता......-
मुस्कुराते चेहरे को तो हर कोई देख पाता है
लेकिन उस चेहरे में छिपा दर्द कोई नहीं देख पाता-