खामोश दिल की जुबान पर बस एक लगाम है ,मेरी जान खूबसूरती को भी स्टाइलिश से ज्यादा सादगी पर गुमान है,,❣️
-
Monika Dhillon🦋
(✨ Monika Dhillon ✨)
378 Followers · 5 Following
खुद के बारे में क्या कहूँ, लफ्ज़ नहीं है, मेरे पास,,
अपनी जिंदगी से चुराकर लिखती हूँ, ✍️
बस... read more
अपनी जिंदगी से चुराकर लिखती हूँ, ✍️
बस... read more
Joined 13 March 2021
22 APR AT 15:49
11 OCT 2023 AT 16:15
कोई हमसफ़र बनकर मेरे दर्द की जो दवा बन जाए,
ऐ खुदा.... काश मुझे भी उससे मोहब्बत करने की बस एक वजह मिल जाए,, ❤️🥀❤️-
28 SEP 2023 AT 20:25
बर्बाद तो हूं मैं आबाद होने का कोई शौक नहीं,
मैं तो चाहती हूं कि तूं मुझे और मलाल दे......
अब यें हंसने की क़ैफ़ियत मुझमें नहीं,,✍️-
14 SEP 2023 AT 16:03
हम किन हालातो से गुजरे किसी को
बताने से क्या फर्क पड़ता है,
अपने गमों को मारकर जो एक बार मुस्कुरादे
सही मायने में मोनिका वही इंसान तो निखरता है,,-
27 AUG 2023 AT 16:24
इश्क़ में इश्क से इश्क की तन्हाई है,
आ,जी यें शायराना तो एक बहाना है ,,
कोई पढ़े तो असल में यें जाने, हमारी
मुस्कुराहट में ही हमारे दर्दों की गहराई है,, 💔-
3 AUG 2023 AT 13:21
गुज़र गया वो लम्हा जिसमें तुम्हारी यादें बसी थी,
अच्छा हुआ जो तुमने मुझे छोड़ दिया ,,
वरना हमारे इस रिश्ते में ,
सिर्फ गलतफहमियां बची थी,,💔-