मुस्कुराहट तुम्हीं से मिलती है, दर्द में राहत तुम्हीं से मिलती है..!!
तुम मत रूठना मुझ से कभी क्यों कि जीने की चाहत तुम्हीं से मिलती है....!!!!-
दिल तोड़कर 💔 वो खुद को मेरा हमसफर कहता है
दर्द देकर फिर वो खुद को हमदर्द कहता है
और ये कैसी रीत है इस प्यार 💓 की
कि घायल होते हुए भी इस दिल को फिर मुस्कुराना😊 पड़ता हैं।-
तेरे साथ हर पल मुस्कुराने लगी हूँ
हर पल नए ख्वाब सजाने लगी हूँ
इक अनदेखी डोर से ये दिल बँध गया है
हर लम्हा हर पल लगता नया है
-
यु ही बेवजह मुस्कराना आदत हो गयी है मेरी
क्योंकि हर बार मुस्कराने की वजह नही मिलती !!-
आज खुश होने की कोशिश बहुत की लेकिन हो न सकी
मेंने तो तुम्हे भुला दीया फिर आँखे क्यों रो पड़ी
सच मे दर्द क्या होता है आज जाना
कोई तो रिश्ता था तेरा मेरा इसलिए तो चाहकर भी मुस्करा न सकी
दूर खुद से मैने ही किया, मैं ही थी बेवफ़ा
ये सारी बातें मे दिल को ना समझा सकी
हां तेरी हालत पर, मैं खुश ना हो सकी
-
ख़ामोश चेहरे पे हजारों पहरे होते हैं
हस्ते चेहरे के भी ज़ख्म गहरे होते है,
जिनसे अक्सर रूठ जातें है हम
उनसे ही हमारे रिश्ते गहरे होते हैं ।-
किस बात पे ख़फ़ा हो ज़रा बतलाओ तो सही !
दूर खड़े क्यों हो मेरे करीब आओ तो सही !!
ये जो तुम मुँह फुलाए हो हमें अच्छा नहीं लगता !
दो पल के लिए ही लेकिन मुस्कराओ तो सही !!
-
आपकी मुस्कुराहट ही आपकी ताकत है
इसको लबों पर सजाये रखो।
लाख मुसीबतें आएंगी और जाएंगी,
आप अपना हौसला बनाये रखो।-