Daro mat tum saath toh do,
Iss baar na vo mayoos c galiyan hogi,
Or na hi koi tuta Dil hoga.
Haa..iss baar Mai bhi tumari hogi,
Or waqt bhi hamara hoga.-
अरे भइया, rate थोड़ा सा तो कम करो।
अरे मैडम, इतना तो margin ही नही है इससे
कम तो हमें खुद को loss होगा।
अरे भइया, इस rate में भी आप आधा कमा
रहे हो।
भइया shocked😨😨-
Success can be born only if we keep our dreams alive.
Success can be achieved only if we fulfill our dreams.-
जिंदगी में कुछ बातें, अधूरी रह जाती है।
क्या कभी वो अधूरी बातें, पूरी हो पाती है।।
-
Yourquote एक ऐसी App है।
जिस पर लिखने के लिए
"जी ललचाए, रहा ना जाए"-
मैं डूबते हुए सूरज को देख रही हूं,
जो अभी डूब रहा है पर कल ये
उगता हुआ दिखाई देगा।
डूबता हुआ सूरज देखने में कितना
भी सुन्दर क्यों ना लगे।
पर जिंदगी खूबसूरत सूरज के उगने
से ही लगती है।।-
जिंदगी में हमेशा clear रहो कि हम चाहते क्या है।
लोगों की भीड़ हमारे सामने हो या हम लोगों की भीड़ में हो।।-
लिखने से भी दिल हल्का हो जाता है, सुना था।
पता तब चला, जब खुद लिख कर देखा।।-
खुद को भूलने लगी हूं मैं,
जब से तुम्हें याद रखने लगी हूं।।
खुद को पढ़ने लगी हूं मैं,
जब से तुम्हें लिखने लगी हूं।।
खुद को खोने लगी हूं मैं,
जब से तुम्हें पाने लगी हूं।।
खुद को जीने लगी हूं मैं,
जब से तुम पे मरने लगी हूं।।
हां, ये सच है....
अब खुद को भूलने लगी हूं मैं।।-