झुकना पड़े किसी के आगे वो वक़्त का फ़ेर होता है,
रणभूमि में योद्धा के आगे, कायर ढेर होता है,
वो देश के लिए ऐसे दौड़ा कि उसे रोकना था मुश्किल,
लाखों में पैदा एक "मिल्खा सिंह" जैसा शेर होता है।
विनम्र श्रंद्धाजलि💐-
जिंदगी तो हार गई
लेकिन आप जीत
गए सर...🙏🙏🙏
Jai Hind 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
♥️😔Rip😓🖤-
हवाओं से बातें करने वाले,
धूप की चमक को छाँव बनाने वाले,
देश की स्वाभिमान को बढ़ाने वाले,
परिश्रम की मिसाल को समझाने वाले।
कैप्टन मिल्खा सिंह को शत-शत नमन। हम
उस महान खिलाड़ी को भावभीनी श्रद्धांजलि
अर्पित करते हैं।-
एक सूरज था की विरानो के घराने से निकला ,
आँखें हैरान है क्या शक्स ज़माने से उठा I
RIP
OM SHANTI 🙏🙏🇮🇳
#milkhasingh
-
"I would not stop till I had filled up a bucket with my sweat. I would push myself so much that in the end I would collapse and I would have to be admitted to hospital, I would pray to God to save me, promise that I would be more careful in future. And then I would do it all over again."
-----Flying sikh Milkha singh-
जिंदगी की एक दौड़ आपने लगाई
जो हम सब के लिए एक प्रेरणा बनी
जिंदगी की हर दौड़ में जीत प्राप्त की
और अंत में कोरोना से हार गए
अपनी दौड़ से बहुत सीखा गए हमे
और अंत में दौड़ते दौड़ते बहुत दूर दौड़ गए हमसे
🙏-
मर जाएगे मिट जाएगे
कुछ तो कर गुजर जाएगे
याद रखे दुनिया जिसे
वो इतिहास बन जाएगे
श्रद्धांजलि नमन 🙏🙏-
हवा जैसी गती थी
सुरज जैसा तेज था।
उससे पहले उसकी रफ्तार बोलती थी।
From Heart I Salute Respected Milkha Singh 🙏🏻💐🙏🏻-