सुना तुमने, चाँद जमीं पर उतर आया है
लोग पूछते हैं, मनु तुम इधर क्यूँ आया है
मैं कहता, उस चाँद की तलाश में
जिसके होने से एक सितारा जगमगाया है
वो कहीं इधर ही आया है,
हमने सुना है, चाँद जमी पर उतर आया है।
उसकी नभ जैसी काली जुल्फ़े,और आवाज मानो जैसे कोयल पुकारती है
ऊपर से जब वो बिंदी,काजल,पायल,झुमका में खुद को संवारती है
मानो कुदरत की सारी खूबसूरती की अदाएँ एक शख़्स में समाया है
मानो निगाहों में नज़ाकत भर आया है
वो लड़का, जो आईने में रूबरू होने तक से शर्माता है
जन्नत की हूर को देखने के लिए रास्ता बदलकर आया है
जबसे उसने सुना, चाँद जमीं पर उतर आया है...×2-
ह..,तो अर्ज है..! कि,
एक अरसा लगा था, जिसे पाने के लिए
सारी-सारी रात बेहिसाब रोया, उसे भुलाने के लिए😢😭
मुझे डर है कहीं मैं खुद को ना खो दूँ,
मुझे डर है या फिर मैं कबीर सिंह न बन जाऊँ।
वो बोल रही थी,
अगर मेरी शादी हो गई फिर किससे बात करोगे,
ये कसमें-वादे इन सब का क्या करोगे।
तुम तो मेरे अलावे किसी के सामने ना रोते, ना दर्द बयां करते हो
फिर आगे खुद को कैसे जिंदा रखोगे😔😥
यूँ कितने लफ्ज़ पन्नों पर उतारा जाए,
यूँ कितनी दफा जिंदा रखकर ख़ुद को मारा जाए..
ऐसे तो बहुत कुछ है, पर बताना
उनके इश्क को भुलाने के लिए और कितने आँसू बहाया जाए😭
-
एक वो है जिसको देखकर..,
मुझको सारी दुनिया अच्छी लगती है
वो मेरे बाग की ख़ुशबू-सी लगती है
वो तस्वीरों में भी, हूबहू परी-सी लगती है
और उनकी लहजा,अदाएं बता रही थी
वो सादगी में भी कमाल लगती है,
एक वो है जिसको देखकर..,
मुझको सारी दुनिया अच्छी लगती है।
उनकी पलकों का झपकना, जैसे लहरों की आहट हो
जो बिखरे जुल्फ़े, दिन में काली रात हो।
उनके मुखड़े को आके चूमती है चाँदनी,
जो लहराये आँचल, धूप में भी बरसात हो
वो खुदा की सबसे खूबसूरत कलाकारी लगती है
एक वो है जिसको देखकर..,
मुझको सारी दुनिया अच्छी लगती है
एक वो है...-
और शायद इसलिए नहीं दिया गुलाब उसे,
क्योंकि मैं नहीं चाहता..,
कि उसकी जिंदगी में फूल के अलावे काँटे भी हो🥰-
उनकी आँखें,चुप रहकर भी बहुत कुछ कह जाता है
उन्हें देखूँ , मगर फिर भी ख़्वाब रह जाता है।
और इसलिए उपहार में रुमाल दिया है उसे,
जब वह रोती हैं__,
तो आँखों से आँसू के साथ नाक से नेटा भी बह जाता है😄🤣-
ये जनवरी, दिसंबर,वगैरह बीत जाएँगे सब
बचपन के किस्से,कहानियों वाली ख़्याल देखो।
मौसम, ख़्वाहिश रहेंगे रंग-बिरंगे
ख़ूबसूरत लम्हों में जिंदगी का सार देखो।
नया दिन, नयी सुबह आएगी मनु
और जहाँ भर की ख़बर कहेगी,जागो.! नया साल देखो..।-
घटाएँ,चाँदनी,समां,खुशबू और भी बहुत कुछ
मगर मौसम रहेगा उल्फ़त का,नज़ारा देख लेना तुम।
कितनी ही धीमी हो__उसके पायल,कंगन,झुमके की खनक
हवाएँ उसका पता बता ही देंगी, देख लेना तुम।
वो लड़का जो नज़रे तक मिलाने से शर्माता है,
वो सजदे में गले लगाकर जां ले लेगी,देख लेना तुम।
सुना है लोग उसे अप्सरा कहते हैं,
कहीं वो कोई जादू-टोना ना कर दे 'मनु' ,देख लेना तुम..।-
देखो..., अब तो Bihar Police की भी Setting हो गयी,
पता नहीं यारों मेरी Setting कब होगी..😅😂-
Dear मोहतरमा___,
जब G-20 में African Union जुड़कर G-21 बन सकता है,
तो आप भी मुझसे जुड़कर एक से दो बन सकतीं हो क्या...🥰😅-
मेरी प्यारी बहना,
ग़र तुम साथ हो तो फिर क्या कहना..;
सूनी कलाई पर ताउम्र की "खुशियाँ"बांध देती है,
वक्त के हर साहिल पर हाथ थाम लेती है।
और इससे बड़ी बात क्या होगी, जब रब से दुआ में
हर जन्म मुझ जैसा भाई माँग लेती है...🥰❤-