यदि आप स्वयं प्रसन्न हैं
तो जिंदगी उत्तम है
यदि आपकी वजह से लोग प्रसन्न है
तो जिंदगी सर्वोत्तम है
-
रोज एक नया अध्याय
एक नाई उम्मीद हूं
जिंदगी मैं भी तो हूं
ख़ुद से ख़ुद को उलझती जाती हूं
कभी खुशी तो कभी गम में बदल जाती हूं
जिंदगी मैं भी तो हूं ....
-
भटक मत जाना अपनी राह से
मंजिल तक पहुंच जाना
मुश्किल भरी राहों में...-
कोई ठिकाना
अंधेरी रात है आसमान पर तारों का है बसेरा
फिर भी एक इंसान है अकेला
नहीं मिल रहा है कोई बसेरा...-
इम्तिहान हमारा है
मंजिल को अब पाना है
सब कुछ भूल कर आगे जाना है
मंजिल पर पहुंच कर ही
अब दुनियां को दिखाना है
मंजिल ने पुकारा है
तो मंजिल तक तो जाना है....-
मुझे जिंदगी के साथ चलना है
पानी के साथ बहना है
जिंदगी के हर कदम पर,
हर मुश्किल पर, हर मोड़ पर
मुझे जिंदगी से कदम मिला कर चलना है
मुझे जिंदगी के साथ चलना है
हवाओं के साथ बहना है....
-
एक औरत होना आसान नहीं है
कभी मां कभी पत्नी तो कभी बहन बनना आसान नहीं है
एक औरत होना आसान नहीं है
हजारों यातनाओं को सहन करना आम बात नहीं है
एक औरत होना आसान नहीं है....
-
My mother is the first woman of my life who has brought me into this world, who has shown this world. Mother is a form of God, who has made everyone happy by enduring thousands of sorrows.
Happy Women's Day to every woman in the world♥️-
हिंदी
जन जन की भाषा है हिंदी,
विश्व की एक सुंदर भाषा है हिंदी।
जिसने पूरे विश्व को जोड़ कर रखा,
वो मजबूत धागा है हिंदी।
इस मजबूती को कोई तोड़ न पाए,
इसे हम इतना मजबूत बनाएंगे।
हिंदी को सब हिंदुस्तानी के दिल की भाषा बनाएंगे।
आज के दिन नहीं बल्कि हर दिन इसका सम्मान करेंगे।
खुद भी हम हिंदी बोलेंगे और दूसरों को भी सिखाएंगे।
🙏विश्व हिंदी दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं 🙏
-
भीड़ है चारों तरफ फिर भी आदमी क्यों अकेला है
खुशियां है हर पल मे फिर भी आदमी क्यों उदास है
कैसा ये संसार है जिसमें सब कुछ होते हुए
कुछ भी न होने का अहसास है..-