QUOTES ON #MEERUT

#meerut quotes

Trending | Latest
3 AUG 2021 AT 11:36

शराब से कह दिया तुम उनकी
आखों के नशे के आगे कुछ भी नहीं
शराब कुछ हिचकिचाई और बोली
हम भी उनकी छुएन से बने है

-


30 JUN 2019 AT 6:05

mere mulak me naa jane ye kesi hawa chal hain...
Yaha dar to wises samuday walo ko lagta hain
Or ghar hame chorna padta hain
Kasmir jese halat ho naa jaye
Kahi mere sahar ki
Ye soch ke bhi ab dil darta hain..

-


15 JUN 2019 AT 8:31

जिस अंदाज से नज़रअंदाज़ करती हो,
वो अंदाज़ कैसे नज़रअंदाज़ हो...

-


27 MAY 2018 AT 7:58

मेरे हर मर्ज़ की दवा जैसा,
है मुक़म्मल किसी दुआ जैसा।
ना जता कर भी साथ रहता है,
वो मेरा यार है हवा जैसा।
शाम की आरती है मंदिर की,
तो सुबह की है वो अज़ाँ जैसा।
मैं हूँ मेरठ की तंग गलियों सा,
वो है ग़ुलमर्ग की फ़िज़ाँ जैसा।
और किस की करूँ मैं ख़्वाहिश अब,
वो अकेला है कारवाँ जैसा।
मुझको आग़ोश में समेटे है,
मैं ज़मीं हूँ, वो आसमाँ जैसा।

-


11 APR 2020 AT 10:03

भुला देने की खता पूँछ लेता हूँ,
हवाओं से तेरा पता पूँछ लेता हूँ ।
सजाये मौत मिली थी मुझको बस,
अभी और बाकी सज़ा पूँछ लेता हूँ ।
अंधेरों में रहता हूँ जुगनू बनकर,
उजालों की बची रज़ा पूँछ लेता हूँ ।
अभी भरे नहीं ज़ख्म वक्त के दिए,
कितना बाकी है मज़ा पूछ लेता हूँ ।
ये फासले हैं नसीब हमारा मगर,
दूर जाने की बस वज़ा पूँछ लेता हूँ ।
बंज़र है ज़मी दिल की पर आशु
कब बरसेगी घटा बस पूँछ लेता हूँ।

-


19 MAR 2018 AT 23:39

जला रहे हैं लाख़ों पेड़ वो देखो, प्रदूषण घटाने को..
बन्द पड़े दिमाग़ के बल्ब अब करेंगे रौशन ज़माने को..
ये महायज्ञ जब धुआँ करेगा, तो देवता भी चक्कर खायेंगे,
जाओ तुम भी, भगवान के नाम अपने किये की आहुति चढ़ाने को...।!।

-


12 DEC 2019 AT 23:27

तेरे दिए हुए अश्क
जब एक एक कतरा तेरे रूह का
अपना मान बैठा था ,
लेकिन तू आज भी किसी की याद को
अपना मान कर बैठी है!

-


19 DEC 2019 AT 18:10

मुस्कुराते हुए मिलना
दोनों के बीच चाहे कुछ भी हुआ हो
दुनिया को कुछ भी ना पता चलना चाहिए कि
तुम और मैं दोनों अब 'हम' नहीं रहे!

-


12 JUN 2020 AT 8:26

The reason why Hindus are being persecuted across india is because we never fought collectively. Now it's time that we fight against any such barbarism and slaughter vandalising and burn everything which comes on your way.
#Palghar #Delhiriot #Mewat #Kairana #Meerut #LoveJihad #Kashmir #Assam #Kerala #Bengal #Pakistan #Bangaladesh
etc

-


28 JUN 2022 AT 13:04

As i am born in Meerut City and no matter what the people are saying about you. I love you because you are my hometown and you knows well about my struggle. You always motivates me to go ahead and your roads know how many times I was returned with hopeless and unsuccessful face. Your environment knows how many times people betrayed me just because of money. You know how my friends don't want to walk with me or ignore me because of their highness or richness but you also provided me some people because of them King is alive. Believe me one day I will create history and your chest will widen with pride.

-